/newsnation/media/media_files/2025/08/09/zim-vs-nz-2025-08-09-17-56-18.jpg)
ZIM vs NZ Photograph: (Social Media)
ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में करारी शिकस्त दिया है. बुलवायोकेक्वींसस्पोर्ट्सक्लब में खेले गए दूसरे टेस्ट को तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड ने अपने नाम कर लिया. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. दरअसल न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 359 रनों से हाराया है. ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पारी और रनों के अंतर के मामले में अब तक की तीसरी सबसे बड़ी जीत भी है. इसी के साथ न्यूजीलैंड जिम्बाब्वे को उसी के घर में 2-0 से क्लीन स्वीप किया.
जकारीफाउलकेस ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मचाया धमाल
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 3 विकेट पर 601 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद तीसरे दिन न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज जकारीफाउलकेस ने शानदार बॉलिंग करते हुएटेस्टकरियर का पहला 5 विकेटहॉल लेकर धमाल मचाया, जिसके बाद जिम्बाब्वे टीम की दूसरी पारी को 117 रनों के स्कोर सिमट गई.
जकारीफाउलकेस ने दूसरी पारी में 9 ओवर्स में सिर्फ 37 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा किया. वहीं मैटहेनरी और जैकबडफी ने 2-2 विकेट चटकाए. इन गेंदबाजों के दम पर न्यूजीलैंड नेटेस्ट क्रिकेट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की. वहीं जिम्बाब्वे की टेस्ट क्रिकेट में से सबसे बड़ी हार है.
टेस्ट क्रिकेट में पारी और रनों के अंतर से अब तक की सबसे बड़ी जीत:
इंग्लैंड - पारी और 579 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 1938)
ऑस्ट्रेलिया - पारी और 360 रन (बनाम साउथअफ्रीका, साल 2002)
न्यूजीलैंड - पारी और 359 रन (बनाम जिम्बाब्वे, साल 2025)
वेस्टइंडीज - पारी और 336 रन (बनाम भारत, साल 1958)
न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया. कीवी टीम के 3 बल्लेबाजों ने 150 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया.डीवोनकॉन्वे ने जहां 153 रनों की पारी खेली. वहीं रचिनरवींद्र 165 रन और हेनरीनिकल्स ने भी 150 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे. इन खिलाड़ियों के दम पर न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 601 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: लंदन में किस से मिले रोहित शर्मा? वायरल फोटो खूब बटोर रही सुर्खियां