भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू हो रही है. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है और टीम की कमान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की हाथों में सौंपी गई है. बीते कुछ दिनों से टीम इंडिया में कई कप्तान बदले जा चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. वहीं, न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इस भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान बताया है.
न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टारिस (Scott Styris) ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान के रूप में वह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को देखते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं वास्तव में श्रेयस अय्यर में नेतृत्व के गुण को बहुत पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि उनमें भारत का एक कप्तान बनने की वास्तविक संभावना है. इस कारण से, उन्हें अधिक से अधिक मौके दिए जाने चाहिए.'
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं वास्तव में उनके अंदर सभी गुणों को पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि आपको उन्हें अवसर देते रहना चाहिए और अगर उन्हें सफलता नहीं मिलती है तो आपको किसी और को खोजने की जरूरत है, जो अच्छा काम कर सकता है, लेकिन वह बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है.'
पूर्व क्रिकेटर ने इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ के बारे में कहा, 'आराम करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न संयोजनों पर काम करने का भी मौका मिलता है ताकि चोटों से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार हो सकें. मुझे लगता है कि ज्यादातर खिलाड़ियों की तुलना में आपको अपने बेंच स्ट्रेंथ को देखना होगा, जिससे सही प्लेइंग इलेवन को मौका दिया जाए.'
यह भी पढ़ें: WI vs IND: पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, यह खिलाड़ी चोटिल
स्कॉट स्टारियस ने दीपक हुड्डा के बारे में भी बात करते हुए कहा, 'दीपक हुड्डा के बारे में बहुत सारी बातें हैं, उन्हें एक मौका दिया गया है और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका है. क्या वह अब अन्य प्रारूपों में भारत के लिए खेल सकते हैं.'