PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, 49 साल बाद पाकिस्तान को 'उसके घर' में हराया

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में अपनी दूसरी पारी में पांचवें दिन चार विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसने सात विकेट पर 353 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और पाकिस्तान (Pakistan) के सामने जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य रखा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, 49 साल बाद पाकिस्तान को 'उसके घर' में हराया

PAKvsNZ: 49 साल बाद घर से बाहर जीता न्यूजीलैंड, पाक को 2-1 से हराया

Advertisment

गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड (New Zealand) ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) को 123 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. वर्ल्ड नंबर-4 न्यूजीलैंड (New Zealand) की घर के बाहर पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 49 साल बाद यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पहला टेस्ट चार रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) ने दूसरा टेस्ट पारी और 16 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दिया था.

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में अपनी दूसरी पारी में पांचवें दिन चार विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसने सात विकेट पर 353 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और पाकिस्तान (Pakistan) के सामने जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य रखा.

कीवी टीम ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी पहली पारी में 348 रन का स्कोर खड़ा किया था.

और पढ़ें: जानें किस गेंदबाज के सामने विराट कोहली ने टेक दिए घुटने, नहीं बना पाये हैं एक भी रन 

कीवी टीम के लिए उसकी दूसरी पारी में कप्तान केन विलियम्सन ने 139, हेनरी निकोलस ने 126, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 26 और रॉस टेलर ने 22 रन बनाए.

पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से यासिर शाह ने चार, शाहीन आफरीदी ने दो और हसन अली ने एक विकेट लिए.

न्यूजीलैंड (New Zealand) से मिले 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड नंबर-7 पाकिस्तान (Pakistan) शुरू से ही इस लक्ष्य के आगे लड़खड़ाने लगी और वह 156 रन पर ढेर हो गई.

इस हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) अपने अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को विजयी विदाई नहीं दे सका. हफीज ने मैच शुरू होने के दौरान ही कहा था कि वह इस मैच के बाद टेस्ट से संन्यास ले लेंगे.

और पढ़ें: INDvsAUS: 5 हजारी क्लब में शामिल हुए चेतेश्वर पुजारा, राहुल द्रविड़ के साथ बना अजब इत्तेफाक 

टीम के लिए बाबर आजम ने सर्वाधिक 51, कप्तान सरफराज अहमद ने 28, इमाम उल हक ने 22 और बिलाल आसिफ ने 12 रन बनाए. इनके अलावा पाकिस्तान (Pakistan) का और कोई बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाया.

न्यूजीलैंड (New Zealand) की ओर से दूसरी पारी में टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम सोमरविले ने तीन-तीन जबकि कोलिन डी ग्रैंडहोम ने एक विकेट झटके.

Source : IANS

Kane Williamson Pakistan vs New Zealand Tim Southee ajaz patel Abu Dhabi Test William Somerville
Advertisment
Advertisment
Advertisment