भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से खेला जाएगा. इससे पहले पहला टेस्ट मैच में भारतीय टीम को दस विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर करने की कोशिश करेगी. वहीं न्यूजीलैंड टीम की कोशिश होगी कि दूसरा मैच जीतकर भी सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया जाए. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है. पिछले मैच में मिली हार भारतीय टीम की इस चैंपियनशिप में पहली हार थी. दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब तेज गेंदबाज और पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले ईशांत शर्मा की टखने की चोट एक बार फिर उभर आई और वे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ईशांत नेट्स पर लगातार अभ्यास कर रहे थे लेकिन शुक्रवार को वह नेट्स पर नहीं देखे गए और उन्होंने टीम प्रबंधन को टखने में दर्द की शिकायत की.
ईशांत की जगह भरने के लिए उमेश यादव और युवा नवदीप सैनी के बीच जंग है. नवदीप ने अभी तक टेस्ट पदार्पण नहीं किया है. वहीं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की पैर की चोट ठीक हो गई है और वह खेलने को तैयार हैं. हालांकि दूसरे टेस्ट में पूरी संभावना है कि उमेश यादव एक बार फिर खेलते हुए नजर आएं.
Source : News Nation Bureau