भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इस वक्त चल रहा है. पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. अब से कुछ ही देर में दूसरे दिन का खेल शुरू होना है. हालांकि पहले दिन के खेल में टीम इंडिया कहीं न कहीं बैकफुट पर नजर आ रही है. अब दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया मैच में वापसी करने की कोशिश करेगी, हालांकि इसमें टीम को कितनी सफलता मिल पाती है, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
अब तक के मैच की बात करें तो कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को कीवी गेंदबाजों के कहर के आगे अपनी पहली पारी में 242 रनों पर ढेर हो गई थी. भारतीय टीम एक समय चायकाल तक पांच विकेट 194 रन बनाकर थोड़ी सम्माजनक स्थिति में थी. लेकिन चायकाल के बाद वह 48 रन और जोड़कर 242 रन पर सिमट गई. मेजबान न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए है और वह अभी भारत के स्कोर से 204 रन पीछे है. स्टंप्स के समय टॉम लाथम 40 गेंदों पर एक चौके के सहारे 12 और टॉम ब्लैंडल 51 गेंदों पर तीन चौकों के मदद से 19 रन बनाकर नाबाद लौटे.
Source : News Nation Bureau