NZ vs SL: स्लो बॉल रेट के चलते ICC ने श्री लंका टीम पर लगाया जुर्माना

आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के मुताबिक, खिलाड़ी अगर धीमी ओवर गति के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगया जाता है जबकि उनके कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगाया जाता है.'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
NZ vs SL: स्लो बॉल रेट के चलते ICC ने श्री लंका टीम पर लगाया जुर्माना

NZ vs SL: स्लो बॉल रेट के चलते ICC ने श्री लंका टीम पर लगाया जुर्माना

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में धीमी ओवर गति के कारण श्रीलंका क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगाया. मेजबान न्यूजीलैंड ने माउंट मांग्नुई में खेले गए इस मैच में श्रीलंका को 45 रन से मात दी. आईसीसी मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने लसिथ मलिंगा की टीम को तय समय में एक ओवर कम गेंदबाजी करने का दोषी पाया.

आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के मुताबिक, खिलाड़ी अगर धीमी ओवर गति के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगया जाता है जबकि उनके कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगाया जाता है.' 

आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'इस कारण मलिंगा पर 20 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है जबकि उनके खिलाड़ियों पर 10 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है.' 

श्रीलंका अगर अगले 12 महीनों में मलिंगा की कप्तानी में एक और इस तरह के धीमी ओवर गति के मामले में फंसती है तो मलिंगा पर एक मैच का प्रतिबंध लग जाएगा. 

मलिंगा को मैच के बाद इस बात का दोषी पाया गया और उन्होंने अपनी सजा को मंजूर कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

Source : IANS

Kane Williamson Lasith Malinga new zealand vs sri lanka New Zealand vs Sri Lanka 2018 New Zealand vs Sri Lanka 2018-19
Advertisment
Advertisment
Advertisment