न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी 17 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. लेग स्पिनर डिएना डॉटी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा मातृत्व अवकाश के बाद वापसी करने वाली एमी सैटरथवेट और आलराउंडर जैस वाटकिन को भी टीम में चुना गया है. आस्ट्रेलिया दौरे पर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पहला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ा
सभी मैच एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा और यह सख्त प्रोटोकॉल नियमों के तहत होगा. वहीं, लीग कासपेरेक कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों के कारण टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाई क्योंकि वह फिलहाल ब्रिटेन में है. न्यूजीलैंड की टीम नौ सितंबर के लिए आस्ट्रेलिया रवाना होगी. पहले तीन टी20 मैच 26, 27 और 30 सितंबर को खेले जाएंगे. इसके बाद तीन, पांच और सात अक्टूबर को वनडे मैच खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने पूरे देश से किया ये वादा, तेंदुलकर, धोनी और विराट के साथ इस क्लब में जुड़ने पर जताई खुशी
टीम: सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, नताली डोड, डिएना डॉटी, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेले जेन्सेन, अमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मेयर, केटी मार्टिन, कैटी, हन्ना रोवे, एमी सैटरथवेट, लीए ताहूहु, जैस वाटकिन.
Source : IANS