निकोलस पूरन चार साल पहले दुर्घटना में हो गए थे बुरी तरह से घायल, जानें फिर क्‍या हुआ

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Puran) चार साल पहले दुर्घटना में इतने चोटिल हो गए थे कि छह महीने तक वह चलने में भी असमर्थ थे, ऐसे में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) अभिभावक की तरह उनकी मदद के लिए आए.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
निकोलस पूरन चार साल पहले दुर्घटना में हो गए थे बुरी तरह से घायल, जानें फिर क्‍या हुआ

निकोलस पूरन Nicholas Puran( Photo Credit : https://twitter.com/windiescricket/status/1208711930787094529)

Advertisment

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Puran) चार साल पहले दुर्घटना में इतने चोटिल हो गए थे कि छह महीने तक वह चलने में भी असमर्थ थे, ऐसे में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) अभिभावक की तरह उनकी मदद के लिए आए. दुर्घटना के समय पूरन की उम्र लगभग 20 साल की थी और पोलार्ड की हौसलाअफजाई ने उनके लिए ऐसी दवा का काम किया कि वह एकदिवसीय क्रिकेट में टीम के इस मौजूदा कप्तान के सबसे अहम सिपाही में से एक हो गए हैं. भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के तीन मैचों में उन्होंने 23 गेंद में 29, 47 गेंद में 75 और 64 गेंद में 89 रन की पारियां खेलकर कप्तान के भरोसे को सही साबित किया.

यह भी पढ़ें ः बड़ी खबर : इंडिया-ए ने टीम इंडिया के अनिवार्य यो-यो टेस्ट को नकारा

निकोलस पूरन ने कहा पोलार्ड को शुक्रिया अदा करते हुए कहा, वह मेरे लिए बड़े भाई, पिता तुल्य हैं. वह मेरे साथ तब से है जबसे मैंने क्रिकेट के मैदान में वापसी की है. उन्होंने मुझे मौका दिया. मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं. इससे पहले ‘यूनिवर्सल बॉस’ क्रिस गेल भी पूरन की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने विश्व कप के दौरान भारत के खिलाफ मैच से पहले मैनचेस्टर में कहा था, निकोलस पूरन की बल्लेबाजी देखिएगा, वह शानदार खिलाड़ी है. 23 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 20 चौके, नौ छक्के लगाए और 19 एकदिवसीय मैचों में उनका औसत 52 का है. पोलार्ड के बारे में पूछे जाने पर पूरन ने कहा कि मैदान की बाहर की हमारी दोस्ती उस समय भी दिखती है जब हम क्रीज पर एक साथ मौजूद होते हैंं.

यह भी पढ़ें ः पीवी सिंधू के नाम विश्व खिताब, बैडमिंटन में भविष्य की उम्मीद बनकर उभरे लक्ष्य

पोलार्ड के साथ रविवार को शतकीय साझेदारी करने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, मैं और पूरन एकदूसरे को अच्छे से जानते हैंं. हम मैदान के बाहर और अंदर काफी अच्छे दोस्त हैं. हमें पता है कि बल्लेबाजी के समय एकदूसरे का साथ कैसे देना है. पूरन ने कहा, हम दोनों घरेलू मैचों में एक ही क्लब, एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं. एक साथ बल्लेबाजी करते समय हमारे बीच अच्छी समझ रहती है. हम परिस्थितियों और हालात को ठीक से समझते और उसके अनुसार खेलते है. उन्होंने कहा कि मैच के दौरान कप्तान ने कहा था कि वह स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक होंगे जबकि उन्हें तेज गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाना होगा. 

Source : Bhasha

nicholas pooran Kiron Polard nicholas Pooran
Advertisment
Advertisment
Advertisment