Advertisment

निदाहास ट्रॉफीः ICC ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब हल हसन समेत दो खिलाड़ियों पर लगाया जुर्माना, जानें वजह

निदाहासा ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में शुक्रवार को आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब हल हसन समेत दो खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
निदाहास ट्रॉफीः ICC ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब हल हसन समेत दो खिलाड़ियों पर लगाया जुर्माना, जानें वजह
Advertisment

निदाहासा ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में शुक्रवार को आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब हल हसन समेत दो खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा है। शाकिब पर अंपायर के निर्णय का विरोध करने के आरोप में जुर्माना लगा है।

शाकिब को खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन का आैर हसन को खेल को बदनाम करने के जुर्म में अनुच्छेद 2.1.2 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। इसके अलावा दोनों को एक-एक डिमेरिट अंक भी दिया है।

और पढ़ेंः ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : पीवी सिंधु ने नोज़ोमी ओकुहारा को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

घटना उस वक्त की है जब रहमान आउट हो गए। इसी बीच बांग्लादेश के खिलाड़ियों का श्रीलंकाई खिलाड़ियों से विवाद हो गया और शाकिब अंपायर से बहस करने लगे और इसी दौरान उन्होंने अपनी टीम को वापस बुला लिया। ये पूरा विवाद रन-आउट की वजह से हुआ।

इस विवाद में मैदान पर आए बांग्लादेशी सब-फील्डर नुरूल हसन भी जुड़ गए। वो मैदान पर खिलाड़ियों को ड्रिंक्स पिलाने के लिए आए लेकिन श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा से उलझ बैठे।

हालांकि बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों के वापस लौटने के बाद कोच खालिद मेहमुद ने बल्लेबाजों को फिर से मैदान पर खेलने के लिए भेजकर एक समझदारी भरा फैसला दिखाया।

आईसीसी मैच के रेफरी ब्रॉड ने कहा, 'शुक्रवार को जो घटना हुई वह निराशाजनक थीं क्योंकि आप क्रिकेट के किसी भी स्तर पर खिलाड़ी ऐसा व्यवहार देखना नहीं चाहते हैं। मैं समझता हूं कि फाइनल में जगह बनाने के लिए यह एक तनावपूर्ण मैच था लेकिन दोनों खिलाड़ियों की इस तरह की हरकतें अस्वीकार्य हैं।'

शनिवार की सुबह, शाकिब और नूरुल दोनों ने अपराधों को स्वीकार कर लिया और इस तरह औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।

दोनों खिलाड़ियों पर फील्ड अंपायर रवीन्द्र विमलसिरी और रुचिरा पल्लियगुरुज, थर्ड अंपायर रैनमोर मार्टिंज़ और फोर्थ अंपायर लिंडन हनीबल ने ये आरोप लगाए थे।

और पढ़ेंः निदाहास ट्रॉफी: फाइनल में खिताब हासिल करने पर होंगी बांग्लादेश की निगाहें, भारत से होगा मुकाबला

Source : News Nation Bureau

News in Hindi shakib-al-hasan ICC ICC fine Bangladesh vs Sri Lanka Nurul Hasan
Advertisment
Advertisment