क्रिकेट के गेम में अंपायरिंग का काम वाकई मुश्किल है. सोशल मीडिया के इस दौर में अगर अंपायर से छोटी सी भी गलती हो जाए, तो उन्हें कई दिनों तक फैंस की ट्रोनिंग का शिकार होना पड़ता है. मगर, इस बीच तेजतर्रार अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) ने अपने एक इंटरव्यू में भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि जब भी टीम इंडिया खेलती है, तो टीम के बड़े खिलाड़ी अक्सर दबाव बनाते हैं.
'खुद को बेहतर बनाने में मिली मदद'
नितिन मेनन को ICC ने जून 2020 में अपने एलीट पेनल में शामिल किया था. हालांकि कोरोना के चलते लगे यात्रा प्रतिबंध के चलते उन्होंने ज्यादातर भारत के घरेलू मैचों में ही अंपायरिंग की. मगर, अब मेनन इंग्लैंड की मेजबानी में खेली जा रही एशेज सीरीज में डेब्यू करने को तैयार हैं. उन्हें एशेज के आखिरी 3 मैचों में अंपायरिंग करनी है. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा,
'पहले 2 साल भारतीय उपमहाद्वीप में काम करना शानदार रहा. टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की और ऑस्ट्रेलिया, दुबई में 2 टी-20 विश्व कप में भी अंपायरिंग की. मैं बेस्ट मैच ऑफिशियल्स और खिलाड़ियों के साथ काम कर रहा हूं. इससे मुझे खुद को भी जानने का मौका मिला कि दबाव में कैसा बर्ताव करता हूं.'
ये भी पढ़ें : Ishan Kishan ने अचानक छोड़ा टीम का साथ, बड़ी वजह आई सामने
बड़े खिलाड़ी बनाते हैं प्रेशर
कई बार मैदान पर देखा गया है कि जब भारतीय खिलाड़ी मैदान पर होते हैं, तो वह अंपायर के फैसले से नाखुश होने पर उनसे भिड़ने से भी नहीं डरते. नितिन मेनन ने अपने स्टेटमेंट में भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उनका कहना है कि,
'टीम इंडिया जब भी भारत में खेलती है, तो उन मैचों की काफी ज्यादा हाइप रहती है. टीम इंडिया के कई बड़े प्लेयर्स आप पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. जब भी कोई फैसला 50-50 पर आता है, तो वह उस फैसले को अपनी टीम के पक्ष में कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम दबाव में भी कंट्रोल नहीं खोते और उनकी डिमांड पर फोकस नहीं करते. इससे ये तो साफ है कि मैं हर कंडीशन में अंपायरिंग करने के लिए तैयार हूं. इससे मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा है.'
एशेज में अंपायरिंग करेंगे मेनन
नितिन मेनन ने जून 2020 से 15 टेस्ट, 24 वनडे और 20 T20I मैचों में अंपायरिंग की है. अब वह एशेज सीरीज जैसे बड़े टूर्नामेंट में अंपायरिंग करते नजर आएंगे. मेनन ने यूएई और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में भी अंपायरिंग की थी और पिछले साल इंग्लैंड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी अंपायरिंग की थी.
HIGHLIGHTS
- नितिन मेनन करेंगे एशेज में अंपायरिंग
- मेनन ने भारतीय खिलाड़ियों पर कही बड़ी बात
- 49 मैचों में अंपायरिंग का है अनुभव