नेक स्प्रेन से जूझ रहे विराट कोहली काउंटी क्रिकेट में करेंगे कटौती

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान इस बार इंग्‍लैंड में काउंटी खेलते नजर नहीं आएंगे। खबरों के मुताबिक विराट को स्लिप डिस्क की समस्या हो गई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नेक स्प्रेन से जूझ रहे विराट कोहली काउंटी क्रिकेट में करेंगे कटौती
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान इस बार इंग्‍लैंड में काउंटी खेलते नजर नहीं आएंगे। खबरों के मुताबिक विराट को स्लिप डिस्क की समस्या हो गई है।

हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ किया है कि विराट को स्लिप डिस्क नहीं बल्कि नेक स्प्रेन है। विराट चेकअप के लिेए बुधवार को खार स्थित हिंदूजा अस्‍पताल गए थे।

क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि हां, विराट के साथ थकान की समस्या है, लेकिन यह कार्यभार प्रबंधन की बात है। उन्हें स्लिप डिस्क नहीं है। फिलहाल हम लोग उनके वर्कलोड की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, 'हम एक योजना तैयार कर रहे हैं, जिससे उनकी काउंटी कार्यकाल को कम किया जा सके। प्लान के अनुसार, वह दो चार दिवसीय मुकाबले तो खेलेंगे, लेकिन रॉयल लंदन कप (50 ओवर) 5 मुकाबले नहीं खेल सकेंगे।'

गौरतलब है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेले गए मैच में गर्दन पर लीग चोट के कारण वह सरे क्लब से बाहर हो गए हैं। 

इस प्‍लान के तहत विराट जून में सरे की ओर से काउंटी खेलने वाले थे। काउंटी सीजन की शुरुआत में सरे की टीम 4 दिनों के तीन मैच 9 से 28 जून के बीच खेलेगी।

कोहली जल्द ही अपना प्रशिक्षण शुरू कर लेंगे और 15 जून को बेंगलुरू के एनसीए में उनका फिटनेस टेस्ट होगा।

बीसीसीआई ने कहा, "बोर्ड को पूरा यकीन है कि कोहली आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।"

इसे भी पढ़ें: काउंटी में 'सरे' के लिए खेलेंगे विराट, अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच करेंगे मिस

Source : News Nation Bureau

virat kohli rest slipped disc England county stint
Advertisment
Advertisment
Advertisment