भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर वनडे विश्व कप का खिताब जीता था. इस जीत के 13 साल बीत चुके हैं. टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले अधिकांश खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. उनमें से कई कोचिंग के क्षेत्र में उतर चुके हैं और बड़ा नाम बन चुके हैं. इन नामों गौतम गंभीर और आशीष नेहरा का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. गौतम गंभीर 2024 में केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच बन चुके हैं वहीं आशीष नेहरा ने भी गुजरात टाइटंस को अपनी कोचिंग में आईपीएल 2022 का खिताब दिलाया था. लेकिन वनडे विश्व कप 2011 के सदस्यों में सिर्फ ये ही दो खिलाड़ी नहीं हैं जो कोचिंग में हाथ आजमा रहे हैं बल्कि और भी कई खिलाड़ी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं.
सचिन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. 2013 में खिलाड़ी के रुप में संन्यास के बाद वे टीम के साथ मेंटर के रुप में जुड़ गए थे और पिछले 10 साल से इस पद पर हैं. मेंटर का काम भी कोच जैसा ही होता है. गौतम गंभीर भी एलएसजी और केकेआर में बतौर मेंटर ही जुड़े थे.
वीरेंद्र सहवाग
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी आईपीएल में बतौर मेंटर नजर आ चुके हैं. सहवाग 2016 से लेकर 2018 तक पंजाब किंग्स के मेंटर थे.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
जहीर खान
टीम इंडिया को वनडे विश्व कप 2011 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जहीर खान मुंबई इंडियंस के प्लेयर डेवलपमेंट विंग के डायरेक्टर रहे हैं. ये रोल भी कोच के समकक्ष माना जाता है. इस रोल में जहीर का काम खिलाड़ियों को उनके काम में दक्ष बनाना था.
युवराज सिंह
2011 वनडे विश्व कप की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह भी जल्द ही कोचिंग के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं. कई रिपोर्टों के मुताबिक युवराज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कोच बन सकते हैं. आशीष नेहरा गुजरात की जगह किसी दूसरी टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Paris Olympic 2024: ओलंपिक में 2 गोल्ड, 9 ग्रैंड स्लैम जीतने वाला ये दिग्गज पेरिस ओलंपिक के बाद लेगा संन्यास
Source : Sports Desk