Jos buttler Century : जोस बटलर (Jos Buttler) ने एक बार फिर से धमाकेदार शतक बनाकर आईपीएल के 15वें सीजन में तहलका मचा दिया. बटलर ने महज 59 गेंद का सामना करते हुए शानदार शतक (Century) ठोक दिया. बटलर ने अपने शतक के दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए. जोस बटलर ने अपनी पारी में कुल 61 बॉल में 103 रन बनाए. बटलर को पैट कमिंस ने वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच आउट कराया. इससे पहले बटलर ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में सेंचुरी ठोककर कमाल किया था. ये ओवरआल उनका तीसरा आईपीएल शतक (3rd IPL century) है. इसके साथ ही वो पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में तीन शतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: कोरोना कहर से फैंस में हड़कंप, क्या Cancel होगा आईपीएल?
आईपीएल (IPL) के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli 4 century) के नाम है. कोहली ने वर्ष 2016 के आईपीएल में 4 शतक लगाए थे. केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में जोस बटलर जैसे ही शतक लगाए वैसे ही वह एक सीजन में 2 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में बटलर का नाम भी शुमार हो गया है. इस सीजन में दो शतक लगाते ही बटलर ने क्रिस गेल की बराबरी कर ली है, गेल ने आईपीएल के एक सीजन में 2 शतक लगाए थे. वर्ष 2011 में गेल ने आईपीएल में 2 शतक लगाए थे. इसके अलावा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी आईपीएल के एक सीजन में 2 शतक लगा चुके हैं. धवन 2020 के आईपीएल में 2 शतक जडने में कामयाब रहे थे. इसके अलावा शेन वॉट्सन (Shane watson) ने 2018 के आईपीएल सीजन में 2 शतक, हाशिम अमला (Hashim amla) ने 2017 के
आईपीएल सीजन में 2 शतक लगाए थे.