श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 विश्व कप के फाइनल में कुलशेखरा पर ही छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

नुवान कुलशेखरा (Facebook)

Advertisment

श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है.  कुलशेखरा चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा के बाद श्रीलंका के तीसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं.  महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 विश्व कप के फाइनल में कुलशेखरा पर ही छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी.

37 साल के कुलशेखरा ने 184 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 199 विकेट जबकि 58 टी20 मैचों में 66 विकेट चटकाए. उनका अंतरराष्ट्रीय करियर 15 साल से अधिक समय का रहा. उन्होंने श्रीलंका की ओर से 21 टेस्ट में 48 विकेट भी हासिल किए.  कुलशेखरा ने आखिरी बार जुलाई 2017 में हंबनटोटा में जिंबाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया. वह मार्च 2018 के बाद से किसी प्रतिस्पर्धी मैच में नहीं खेले हैं.

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया के कोच की रेस में वीरेंद्र सहवाग के साथ ये बड़े नाम भी

कुलशेखरा ने 2014 विश्व टी20 में श्रीलंका की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाते हुए छह मैचों में आठ विकेट चटकाए थे.  भारत के खिलाफ ढाका में फाइनल में उन्होंने 29 रन देकर एक विकेट चटकाया और इस दौरान युवराज सिंह उनके खिलाफ बड़े शाट खेलने में नाकाम रहे.

यह भी पढ़ेंः इंजमाम उल हक बोले- मुख्य चयनकर्ता होना सबसे चुनौतीपूर्ण काम

कुलशेखरा मार्च 2009 में आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने और ब्रिसबेन में 2013 में उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

HIGHLIGHTS

  • 37 साल के कुलशेखरा के नाम 184 ODI मैचों में 199 विकेट हैं
  • उन्होंने श्रीलंका की ओर से 21 टेस्ट में 48 विकेट भी हासिल किए
  • वह मार्च 2018 के बाद से किसी प्रतिस्पर्धी मैच में नहीं खेले हैं

Source : BHASHA

Sri Lanka Lasith Malinga international cricket fast bowler Nuwan Kulasekara chamida vas
Advertisment
Advertisment
Advertisment