नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड ने मेजबान न्यूजीलैंड को 76 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है. न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन न्यूजीलैंड ने इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया था कि उनका ये फैसला कितना नुकसानदायक साबित होने वाला है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने यहां 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 241 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 103 रनों की पारी खेली.
Malan, Morgan, Parkinson power England to big win!
The record 182-run stand between Malan (103*) and Morgan (91) followed by Matt Parkinson's four-for led 🏴 to a series-levelling 76-run win in Napier.#NZvENG 4th T20I 👉 SCORECARD: https://t.co/23lYso5Olq pic.twitter.com/eSp8Vi98iQ
— ICC (@ICC) November 8, 2019
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: वॉशिंगटन सुंदर ने बताया अपनी सफलता का राज, बोले- टी20 में स्पिनरों की भूमिका अहम
मलान ने 51 गेंदों पर खेली गई अपनी इस पारी में 6 छक्के और 9 चौके लगाए. ये उनके टी20 करियर का पहला शतक है. मलान के अलावा कप्तान ऑइन मॉर्गन ने भी 41 गेंदों में 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान की पारी में 7 छक्के और 7 चौके शामिल थे. इनके अलावा सलामी बल्लेबाज टॉम बैन्टन ने 31 और जॉनी बेयरस्टो ने 8 रन बनाए. जबकि सैम बिलिंग्स बिना खाता खोले नॉटआउट रहे. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 2 और कप्तान टिम साउदी ने एक विकेट चटकाया. इनके अलावा किसी भी कीवी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- NZ vs ENG, 4th T20: डेविड मलान ने जड़ा तूफानी शतक, न्यूजीलैंड को मिला 242 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड द्वारा दिए गए पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. लेकिन कीवी बल्लेबाजों का तूफान बहुत जल्दी ही थम गया. मार्टिन गप्टिल 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी इस छोटी-सी तूफानी पारी में 3 छक्के और 1 चौका लगाया. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 15 गेंदों में 39 रन बनाए. साउदी ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 4 छक्के और 4 चौके भी लगाए. कॉलिन मनरो ने 30, अनुभवी रॉस टेलर ने 14 और मिचेल सैंटनर ने 10 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल हुआ ये तूफानी बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के दुर्गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके 6 बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 16.5 ओवर में 165 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पार्किंसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए जबकि क्रिस जॉर्डन को 2 विकेट मिला. सैम कर्रन, टॉम कर्रन और पैट्रिक ब्राउन के खाते में एक-एक विकेट आया. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 10 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा. 5वें मैच में जीतने वाली टीम ही सीरीज की विजेता बनेगी.
Source : Sunil Chaurasia