NZ vs IND: टीम इंडिया को लगा जबरदस्त झटका, क्राइस्टचर्च टेस्ट से बाहर हुए ईशांत शर्मा

क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले ईशांत शर्मा ने टखने के दर्द की शिकायत की जिसके बाद वे न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ishant sharma

ईशांत शर्मा( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

Advertisment

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. ईशांत की टखने की चोट एक बार फिर उभर आई है. ईशांत नेट्स पर लगातार अभ्यास कर रहे थे लेकिन शुक्रवार को वह नेट्स पर नहीं देखे गए और उन्होंने टीम प्रबंधन को टखने में दर्द की शिकायत की.

ये भी पढ़ें- Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर महेंद्र सिंह की वापसी जल्द, रांची में किया अभ्यास

एक सूत्र ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि कर दी है कि ईशांत दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. ईशांत शर्मा ने दर्द की शिकायत की थी और वह टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्हें दिसंबर में रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए यह चोट लगी थी लेकिन वह ठीक होकर न्यूजीलैंड पहुंचे थे और पहले टेस्ट मैच में खेले थे.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड की शॉर्ट पिच रणनीति के सामने फिर होगी भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा

ईशांत की जगह भरने के लिए उमेश यादव और युवा नवदीप सैनी के बीच जंग है. नवदीप ने अभी तक टेस्ट पदार्पण नहीं किया है. वहीं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की पैर की चोट ठीक हो गई है और वह खेलने को तैयार हैं.

Source : IANS

Ishant Sharma New Zealand Vs India nz vs ind New Zealand India Test Series Christchurch Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment