मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया 

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बल्ले से निकले 89 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने मैक्लीन पार्क मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Seifert  Duffy star as New Zealand beat Pakistan in 1st T20I

Seifert Duffy star as New Zealand beat Pakistan in 1st T20I ( Photo Credit : ians)

Advertisment

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बल्ले से निकले 89 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने मैक्लीन पार्क मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने जीत के लिए जरूरी 174 रन 19.4 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर बना लिए. मोहम्मद रिजवान ने 59 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा मोहम्मद हफीज ने 29 गेंदों पर तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें : IPL2021 Auction Update: जानिए कब हो सकता है प्लेयर्स का ऑक्शन

इफ्तिखार अहमद 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. हैदर अली ने 11 और खुशदिल शाह ने 14 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और स्कॉट कुगेलिन ने दो-दो विकेट लिए. इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 20 ओवरों में सात विकेट पर 173 रनों पर सीमित कर दिया. कीवी टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज शीफर्ट ने 35, कॉनवे ने 45 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 63 तथा ग्लेन फिलिप्स ने 20 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने चार ओवरों में 20 रन खर्च करते हुए तीन सफलता हासिल की जबकि शाहीन अफरीदी और हैरिस रौफ ने दो-दो विकेट लिए. कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है.

Source : IANS

Mohammad Rizwan PAK Vs NZ NZ vs PAK
Advertisment
Advertisment
Advertisment