NZ vs SA: रीजा हेंड्रिक्स-जॉर्ज लिंडे ने बचाई साउथ अफ्रीका की लाज, 5वें टी20 मैच में न्यूजीलैंड को दिया 135 रनों का लक्ष्य

NZ vs SA: साउथ अफ्रीका ने 5वें टी20 मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए रनों का लक्ष्य रखा है. साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली.

NZ vs SA: साउथ अफ्रीका ने 5वें टी20 मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए रनों का लक्ष्य रखा है. साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
NZ vs SA

NZ vs SA Photograph: (Social Media)

NZ vs SA: साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच 7 टी20 मैचों की ट्राई सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पांचवे मैच साउख अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 8 विकेट पर 134 रन बनाया है और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य रखा है.

साउथ अफ्रीका की रही खराब शुरुआत

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. टीम ने 14 रनों के स्कोर पर कप्तान रासी वैन डेर डूसन के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. रासी वैन डेर डूसन 13 गेंद पर 14 रन बनाए. उन्हें एडम मिल्ने ने पवेलियन भेजा. इसके बाद रुबिन हरमन 10 गेंद पर 12 रन बनाकर रनआउट हो गए. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 13 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें विलियम ओरोर्के ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

रीजा हेंड्रिक्स ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इसके बाद लुआन-ड्रे प्रीटोरियस सिर्फ एक रन बनाकर मिशेल सैंटनर का शिकार बने. इसके बाद एंडिले सिमेलाने को भी मिचेल सैंटनर ने अपना शिकार बनाया. एंडिले सिमेलाने 14 गेंद पर 11 रन बनाए. 79 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट गंवा दिए थे. साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा रन रीजा हेंड्रिक्स ने बनाए. उन्होंने 37 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं आखिरी में जॉर्ज लिंडे ने 15 गेंद पर नाबाद 23 रनों की पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11: 

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टिम सीफ़र्ट (विकेट कीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), जकारी फॉल्केस, एडम मिल्ने, जैकब डफी, विलियम ओरोर्के.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11:  रीजा हेंड्रिक्स, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेट कीपर), रासी वैन डेर डूसन (कप्तान), रुबिन हरमन, डेवाल्ड ब्रेविस, एंडिले सिमेलाने, जॉर्ज लिंडे, सेनुरन मुथुसामी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबायोमजी पीटर, क्वेना मफाका.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मैनचेस्टर में जमकर हो रही बारिश, भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट का मजा हो सकता है किरकिरा

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: कौन है मैनचेस्टर में तिहरा शतक लगाने वाला एकलौता खिलाड़ी? 6 दशक बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड

George Linde Reeza Hendricks SA Vs NZ New Zealand vs South Africa NZ vs SA sports news in hindi cricket news in hindi
Advertisment