/newsnation/media/media_files/2025/07/22/nz-vs-sa-2025-07-22-19-32-55.jpg)
NZ vs SA Tim Seifert Photograph: (Social Media)
NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के पांचवे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 134 रन ही बनाई थी, जिसे न्यूजीलैंड ने 25 गेंद शेष रहते 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए टिमसीफ़र्ट ने 66 रनों की नाबाद मैच वीनिंग पारी खेली. जबकि डेरिल मिशेल ने 20 रनों का योगदान दिया.
टिम सीफर्ट और डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड को दिलाई शानदार शुरुआत
साउथ अफ्रीका के दिए 135 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही. दोनों ओपनर टिमसीफर्ट और डेवोनकॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर डेवोन कॉनवे को एंडिले सिमेलाने ने पवेलियन भेजा. कॉनवे 18 गेंद पर 19 रन बनाए. वहां रचिन रवींद्र सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मार्क चैपमैन 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
टिम सीफर्ट ने खेली मैच वीनिंग पारी
इसके बाद टिम सीफ़र्ट और डेरिल मिशेल ने न्यूजीलैंड को शानदार 7 विकेट से जीत दिलाई. टिम सीफर्ट 48 गेंद पर 66 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि डेरिल मिशेल 15 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाए.
ऐसी रही साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथअफ्रीका की शुरुआत खराब रही. टीम ने 79 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. रासीवैनडेरडूसन 13 गेंद पर 14 रन बनाए. रुबिनहरमन 10 गेंद पर 12 रन बनाकर रनआउट हो गए. वहीं डेवाल्डब्रेविस13 गेंद पर 13 रन पवेलियन लौट गए. इसके बाद एंडिलेसिमेलाने को भी मिचेलसैंटनर ने अपना शिकार बनाया. एंडिलेसिमेलाने 14 गेंद पर 11 रन बनाए.
साउथअफ्रीका के सबसे ज्यादा रन रीजाहेंड्रिक्स ने बनाए. उन्होंने 37 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं आखिरी में जॉर्जलिंडे ने 15 गेंद पर नाबाद 23 रनों की पारी खेली और टीम को 134 के स्कोर तक पहुंचाया था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत को लगा तीसरा झटका, आकाश दीप भी मैनचेस्टर टेस्ट से हुए बाहर
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन है मैनचेस्टर में तिहरा शतक लगाने वाला एकलौता खिलाड़ी? 6 दशक बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड