NZ vs SL Live Update : वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम पूरे 50 ओवर बैटिंग नहीं कर सकी और 46.4 ओवर में ऑलआउट हो गई. पूरी टीम ने मिलकर 171 रनों का स्कोर बनाया है. अब यदि न्यूजीलैंड को खुद को सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखना है, तो श्रीलंका के दिए 172 रनों के लक्ष्य को हर हाल में हासिल करना होगा.
न्यूजीलैंड को दिया 172 का टारगेट
Sri Lanka sets a target of 172 for New Zealand. Let the defending begin! #SLvNZ #CWC23 #LankanLions pic.twitter.com/T0lJz5LV8l
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) November 9, 2023
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम पूरे 50 ओवर बैटिंग नहीं कर पाई और 171 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई. लंका के लिए सबसे बड़ी पारी सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने खेली, जो 51(28) रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा महीश तीक्षणा की 38 रन की पारी अहम रही, उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया. पथुम निसंका 2, कुसल मेंडिस 6, Sadeera Samarawickrama 1, चरित असलंका 8, एंजेलो मैथ्यूज 16, धनंजय डि सिल्वा 19, चमिका करुणारत्ने 6, दुशमंता चमीरा 1 और दिलशान मधुशंका 19 के स्कोर पर आउट हुए.
श्रीलंका के लिए ये मैच महज सम्मान की लड़ाई है, मगर न्यूजीलैंड इस मैच में अपना बेस्ट देकर सेमीफाइनल की रेस में खुद को बनाए रखना चाहेगी. मगर, यदि कीवी टीम ये मैच हारती है, तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते काफी हद तक बंद हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें : Mohammed Shami : बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मोहम्मद शमी को दिया शादी का प्रपोजल, जानें कौन है हसीना...
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दिखाया जलवा
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सेट होने का मौका ही नहीं दिया. दूसरे ओवर से विकेट चटकाने का सिलसिला शुरू हो गया. कीवी टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंड बोल्ट ने 3, लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रविंद्र और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट लिए. वहीं टिम साउथी के खाते में एक विकेट आया.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
श्रीलंका क्रिकेट टीम : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम : डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : हो जाइए तैयार, रात 8 बजे से यहां मिलेगी सेमीफाइनल और फाइनल की टिकेट्स
Source : Sports Desk