Advertisment

काइल जैमीसन के पांच विकेट , वेस्टइंडीज फॉलोआन की कगार पर

काइल जैमीसन के पांच विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के आठ विकेट महज 124 रन पर निकालकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को उसे फॉलोआन की कगार पर धकेल दिया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
nz Kyle Jamieson

nz Kyle Jamieson( Photo Credit : ians)

Advertisment

काइल जैमीसन के पांच विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के आठ विकेट महज 124 रन पर निकालकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को उसे फॉलोआन की कगार पर धकेल दिया. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 460 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज को फॉलोआन से बचने के लिए अभी भी 136 रन और बनाने हैं. अब तक खेले पांच टेस्ट में जैमीसन ने दूसरी बार पांच विकेट लिए हैं. इसके अलावा वह एक अर्धशतक और दो बार 40 से अधिक रन बना चुके हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के दो विकेट पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर लिए लेकिन हैट्रिक लगाने से चूक गए जब अगली गेंद पर पगबाधा की जोरदार अपील अंपायर ने खारिज कर दी.

यह भी पढ़ें : क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान बने, कगिसो रबाडा टीम में नहीं 

काइल जैमीसन ने जर्मेन ब्लैकवुड और शमारा ब्रूक्स के बीच पांचवें विकेट की 68 रन की साझेदारी भी तोड़ी. इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर (नौ) और अलजारी जोसेफ को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए. पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले ब्लैकवुड ने ही जैमीसन की हैट्रिक नहीं होने दी थी. उन्होंने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाए. इससे पहले टिम साउदी ने शीर्षक्रम में क्रेग ब्रेथवेट और डेरेन ब्रावो के विकेट लेकर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी. वेस्टइंडीज का स्कोर कल 16 ओवर में तीन विकेट पर 29 रन था. इससे पहले हेनरी निशोल्स और नील वेगनेर ने नौवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 294 रन से 460 रन तक पहुंचाया. निशोल्स 174 रन बनाकर आउट हुए जो उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है. 

यह भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने याद की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट हैट्रिक, जानिए क्या कहा

इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 162 रन बनाए थे. वेगनेर 66 रन बनाकर आउट हुए और यह उनका पहला टेस्ट अर्धशतक है. अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और चार छक्के जड़े. निशोल्स ने विल यंग के साथ 70, बी जे वाटलिंग के साथ 55, डेरिल मिशेल के साथ 83 और जैमीसन के साथ 50 रन की साझेदारी की.

Source : Bhasha

Kyle Jamieson NZ vs WI WI vs NZ
Advertisment
Advertisment