World Cup 2023 in India: साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में आयोजित होना है, लेकिन अब भारत की मेजबानी पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल टेस्ट में छूट को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच विवाद बढ़ गया है. यह विवाद भारत से उसकी मेजबानी भी छिन सकता है. आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा है कि वह भारत सरकार से छूट की व्यवस्था करे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने बीसीसीआई से साफ कह दिया है कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन के लिए भारत सरकार से टैक्स में छूट की व्यवस्था करे. इससे पहले साल 2016 में टी20 वर्ल्ड की मेजबानी भारत ने किया था. तब भी आईसीसी और बीसीसीआई सामने सामने थी. आईसीसी को भारत सरकार से तब भी कोई छूट नहीं मिल पाया था. बीसीसीआई ने फिर आईसीसी को उसके शेयर के 190 करोड़ रुपये दिए थे. हालांकि भारत सरकार ऐसी किसी इवेंट्स में छूट नहीं देती है. लेकिन साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में आईसीसी को तब के मनमोहन सिंह के सरकार से 45 करोड़ की छूट मिली थी.
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: मेसी की टीम अर्जेंटीना बदल पाएगी फीफा के इतिहास के ये 5 रिकॉर्ड?
एक बार फिर आईसीसी और बीसीसीआई के बीच टैक्स को लेकर मुद्दा गरमाया है. आईसीसी की नियम के मुताबिक आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने वाले देश अपनी सरकार से टैक्स में छूट की व्यवस्था करवाते हैं. अगर बीसीसीआई 2013 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत सरकार से टेक्स में छूट नहीं दिलवाता है तो उसे आईसीसी को उसका शेयर 9000 करोड़ रुपये देना होगा.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई इसके लिए राजी नहीं है. अगर आईसीसी को टेस्ट में छूट या फिर बीसीसीआई से उसके शेयर नहीं मिलता है तो वह भारत की मेजबानी को बदलने की विचार कर सकता है. ऐसे में बीसीसीआई ने या भारतीय फैंस नहीं चाहेंगी कि भारत हाथ से मेजबानी जाए. बीसीसीआई जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB को ये खिलाड़ी बना सकता है चैंपियन, ऑक्शन में हर हाल में करना होगा टारगेट