India vs Sri Lanka Head To Head in ODI : भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 33वां मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर ही दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुकाबला खेला गया था. तब टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. अब एक बार फिर इस मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा. भारतीय टीम जहां अपने अब तक के सभी 6 मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने की कगार पर है तो वहीं श्रीलंका की टीम 6 में से केवल 2 मैच जीत सकी है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है.
भारत ने अबतक इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को शिकस्त दी है. वहीं श्रीलंका को पहले तीन मैचों में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सने नीदरलैंड्स को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की और फिर इंग्लैंड को हराया, लेकिन फिर अफगानिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी.
भारत बनाम श्रीलंका वनडे हेड टू हेड (India vs Sri Lanka ODI Head to Head)
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए 167 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 98 मैचों में भारत और 57 मैच में श्रीलंका ने जीत हासिल की है. जबकि 11 मैचों के परिणाम नहीं निकले. वहीं 1 मैच टाई रहा है. घर में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ हुए 67 मैचों में से 39 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका ने 28 मैच जीते हैं.
भारत बनाम श्रीलंका वनडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड (India vs Sri Lanka Head to Head in ODI World Cup)
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 9 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 4 मैच भारत और 4 मैच श्रीलंका ने जीते हैं, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला.
भारत vs श्रीलंका वर्ल्ड कप मैचों का रिजल्ट
1979 वर्ल्ड कप: श्रीलंका 47 रनों से जीता
1992 वर्ल्ड कप: परिणाम नहीं
1996 वर्ल्ड कप: श्रीलंका 6 विकेट से जीता
1996 वर्ल्ड कप: श्रीलंका जीता
1999 वर्ल्ड कप: भारत 157 रनों से जीता
2003 वर्ल्ड कप: भारत 183 रनों से जीता
2007 वर्ल्ड कप: श्रीलंका 69 रनों से जीता
2011 वर्ल्ड कप: भारत 6 विकेट से जीता
2019 वर्ल्ड कप: भारत 7 विकेट से जीता