Advertisment

साल 2008 के चयन विवाद पर कहा आरपी सिंह ने कही बड़ी बात, बोले- धोनी निष्पक्ष कप्तान थे

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए धोनी चाहते थे कि टीम में आर.पी. सिंह का चयन हो लेकिन चयनकर्ताओं ने पठान को तरजीह दी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
rp singh

आर.पी. सिंह( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने 2008 में हुए चयन विवाद पर पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का साथ देते हुए कहा कि धोनी जो भी है, वह अपने निष्पक्ष विचारों के कारण है. इस चयन विवाद में आरपी सिंह की जगह टीम में हरफनमौला इरफान पठान को शामिल किया गया था. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए धोनी चाहते थे कि टीम में आर.पी. सिंह का चयन हो लेकिन चयनकर्ताओं ने पठान को तरजीह दी.

ये भी पढ़ें- जब केसरिक विलियम्स को चुकानी पड़ी थी 'नोटबुक सेलिब्रेशन' की कीमत, जबाव में विराट ने काटी थी रशीद

भारतीय कप्तान ने तब कहा था कि चयन बैठक की बात बाहर आना ‘अपमानजनक’ है. भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 एकदिवसीय और 10 टी20 खेलने वाले आरपी सिंह ने कहा कि उन्हें टीम से बाहर होने से कोई शिकायत नहीं. चौतीस साल के इस खिलाड़ी ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि मैं टीम से बाहर होने से प्रभावित था. हम जिस इंग्लैंड श्रृंखला की बात कर रहे हैं, मैंने इंदौर में विकेट नहीं लिया था. जाहिर है लोगों को लगता है कि खिलाड़ी को दो या तीन और मौके मिलेंगे. लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है. कुछ को 5 मौके मिले, कुछ को 10 मौके मिलते है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ. जब भी मेरे प्रदर्शन में गिरावट आयी तब मुझे घरेलू मैचों में खेलने के लिए भेजा गया. कई बार प्रदर्शन में गिरावट के बाद खिलाड़ी टीम में बने रहते है और उन्हें अच्छा अभ्यास का मौका मिलता है. जब आप घरेलू क्रिकेट में खेलते है तो आपको इस स्तर का अभ्यास करने का मौका नहीं मिलता है.’’ उन्होंने कहा कि धोनी एक निष्पक्ष कप्तान थे और उनकी दोस्ती ने टीम के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के फैसलों को कभी प्रभावित नहीं किया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक नहीं तोड़ना चाहते थे अपने साथी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ‘‘हम (धोनी और मैं) इस बारे में चर्चा कर रहे थे कि मैं कहां सुधार कर सकता हूं. मैं बेहतर होने के लिए क्या कर सकता हूं. मैं एमएस धोनी को जानता हूं. मित्रता एक अलग चीज है, लेकिन देश का नेतृत्व करना पूरी तरह से अलग है. मुझे लगता था कि उस समय उन्होंने उनको आगे किया जो उन्हें लगा कि बेहतर हैं और रणनीति पर बेहतर अमल कर सकते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है धोनी ने ऐसे खिलाड़ियों का साथ दिया जिसके बारे में वह समझते थे कि उनकी योजना को मैदान में बेहतर तरीके से उतार सकता है’’ उन्होंने कहा, ‘‘ धोनी आज धोनी इस लिए है क्योंकि वह अपने फैसले को लेकर निष्पक्ष थे. उनके विचार और फैसले पक्षपातरहित थे. मैं जितना खेलना चाहिये था, उतना नहीं खेल सका क्योंकि शायद मेरी रफ्तार कम हो गई और स्विंग भी नहीं रही. बाकी सब गौण है. उस समय सुधार कर लेता तो और खेल पाता. मैने हालांकि जो कुछ हासिल किया , मैं उससे खुश हूं.’’

Source : Bhasha

MS Dhoni irfan pathan Cricket News bcci RP Singh BCCI selection committee
Advertisment
Advertisment
Advertisment