Advertisment

Broad vs Bumrah : जब बुमराह ने टेस्ट में रचा इतिहास, स्टुअर्ट ब्रॉड के 6 गेंदों में ठोक डाले 35 रन

स्टुअर्ट ब्रॉड ने आज के ही दिन टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर डाला था. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ एक ओवर में 35 रन लुटाए थे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
जब बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के 6 गेंदों में ठोक डाले थे 35 रन

जब बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के 6 गेंदों में ठोक डाले थे 35 रन( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

On This Day Jasprit Bumrah vs Stuart Broad : आज ही के दिन 2 जुलाई 2022 को टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर डाला गाया था. यह ओवर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने डाला था. आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रॉड ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ यह ओवर डाला था. दरअसल जसप्रीत बुमराह ने ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोरे थे जो टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर बन गया. इससे पहले ब्रॉड टी20 इंटरनेशनल में भी 6 छक्के खा चुके थे. साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे.

साल 2022 में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर थी. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में Jasprit Bumrah ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान भी संभाल रहे थे. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला गया था. यह मैच का दूसरा दिन था और भारतीय टीम अपनी पहली पारी खेल रही थी. 

यह भी पढ़ें: WC Qualifiers 2023 : सबसे खराब दौर में वेस्टइंडीज क्रिकेट, ICC के तीन बड़े टूर्नामेंट से बिना खेले हुई बाहर

जसप्रीत बुमराह ने Stuart Broad के इस ओवर में 2 छक्के जड़े थे. इसमें से एक छक्का नो बॉल पर आया था. इसके अलावा बुमराह ने इस ओवर में 4 चौके लगाए थे और फिर दौर के एक रन भी चुराया था. वहीं एक गेंद चौके के लिए वह वाइड थी. इस तरह बुमराह ने इस ओवर में 35 रन बटोर लिए थे जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे महंगा ओवर बन गया. बुमराह से पहले टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम दर्ज था. लारा ने एक ओवर में 28 बनाए थे

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (एक ओवर)

35 जसप्रीत बुमराह vs स्टुअर्ट ब्रॉड बर्मिंघम 2022 *
28 ब्रायन लारा vs आर पीटरसन जोहानिसबर्ग 2003
28 जॉर्ज बेली vs जेम्स एंडरसन पर्थ 2013
28 केशव महाराज vs जो रूट पोर्ट एलिजाबेथ 2020

टीम इंडिया को हार का करना पड़ा था सामना

बता दें कि इस मुकाबले में टीम इडिया को हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 284 रनों पर सिमट गई. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी और इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का टारगेट दिया. जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस तरह से टीम इंडिया ने 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. Bumrah को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का  अवॉर्ड मिला था. उन्होंने इस सीरीज में गेंद से 23 विकेट और बल्ले से 125 रन बनाए थे. 

jasprit bumrah जसप्रीत बुमराह stuart broad Jasprit Bumrah 35 runs On This Day Broad vs Bumrah Bumrah vs Broad Most expensive test over Jasprit Bumrah and Stuart Broad ब्रॉड बनाम बुमराह सबसे महंगा टेस्ट ओवर जसप्रीत बुमराह और स्टुअर्ट ब्रॉड
Advertisment
Advertisment
Advertisment