पिछले कुछ दिनों में बेन स्टोक्स इंग्लैंड ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभर कर सामने आए हैं. उन्होंने नाबाद 135 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को अविश्वसनीय जीत क्या दिलाई, इसके बाद तो उनकी शान ने बड़े से बड़े महान क्रिकेटर तक कसीदे पढ़ने लगे. बेन स्टोक्स के नाम के आगे सर से लेकर तरह तरह की उपाधियां तक देने की बात तक कही जा रही है. इन सबके बीच आईसीसी ने कुछ बेन स्टोक्स को लेकर सचिन पर ऐसी टिप्पणी कर दी है जो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को नागवार गुजर रही है.
Told you so 😉 https://t.co/b4SFcEVDWk
— ICC (@ICC) August 27, 2019
यह भी पढ़ें ः विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार, जानें कहां है और कितने लोग बैठ सकते हैं यहां
One has 15,921 Runs in tests 18426 ODIs, Averaging 54 and 45.
Other has 3479 in tests and 2628
in ODIs. averaging 35 and 40.Shall I talk about centuries??
— Nick (@discoverlyours) August 27, 2019
दरअसल आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेन स्टोक्स की पारी के बाद आईसीसी ने एक ट्वीट किया है, उसमें दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक और भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का मजाक बनाया गया है. आईसीसी ने ट्वीट में बेन स्टोक्स को दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर बताया है. इससे भारतीय क्रिकेट प्रेमी नाराज हैं. इससे पहले जब इंग्लैंड ने विश्व कप क्रिकेट जीता था, उस मैच में भी 84 रनों की शानदार पारी खेली थी, इसी पारी की बदौलत इंग्लैंड विश्व कप जीत सका था, नहीं तो मैच में एक बार तो इंग्लैंड बाहर ही हो गया था, लेकिन बेन स्टोक्स ने अपनी पारी की दम पर मैच मुकाम तक पहुंचाया था. इस मैच के बाद आईसीसी ने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें बेन स्टोक्स और सचिन तेंदुलकर साथ साथ हैं. इस पर आईसीसी ने लिखा था दुनिया के महानतम क्रिकेटर के साथ सचिन तेंदुलकर.
यह भी पढ़ें ः महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग फिर संकट में, 300 करोड़ रुपये की ED करेगी जांच
Just that you are saying so don't think that we are going to believe
Greatest cricketer of all time is @sachin_rt , rest everything starts after him in cricket world
Did you get it?
— Mr. Sethi (@sethisahab_) August 27, 2019
उस वक्त भी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन उसके बाद मामला शांत हो गया. अब जब बेन स्टोक्स एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं तो उसी तस्वीर को फिर से ट्वीट किया गया है और लिखा गया है कि हमने तो पहले ही बता दिया था कि बेन स्टोक्स दुनिया के महानतम क्रिकेटर हैं. इससे एक बार फिर इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. सचिन के जो दुनियाभर में प्रशंसक हैं, उनका कहना है कि बेन स्टोक्स ने जो पारी खेली है, उसकी सराहना तो की जानी चाहिए, लेकिन सचिन से ऊपर उठकर उन्हें महानतम क्रिकेटर करार दिया जाना ठीक नहीं होगा. एक अन्य प्रशंसक ने कहा है कि उन्हें लगता है कि सचिन तेंदुलकर इससे अधिक सम्मान के हकदार हैं. 90 के दशक में आखिर में सचिन ने शानदार पारियां खेली हैं, उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता. अंतर केवल इतना ही है कि तब ट्वीटर नहीं था.
Admin have gone mad today. You B-E-N-S-T-O-K-E admin. pic.twitter.com/aGvqdWKLfs
— 💃Shruti🎯 (@shruti_H_) August 27, 2019
यह भी पढ़ें ः राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी दुनियाभर में मचा रहे तहलका
एक प्रशांसक ने तो यहां तक लिख दिया कि इंग्लैंड को दोनों जीत मुफ्त में मिल गई हैं. इसमें खराब अंपायरिंग का भी योगदान रहा है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि बेन स्टोक्स अच्छा खेले, लेकिन अगर वह मैच नहीं जीते जाते तो दोनों पारियां सिर्फ अच्छी पारियां ही होकर रह जाती, मैच जिताऊ पारी नहीं कही जातीं. बेन स्टोक्स को सबसे क्रिकेटर कहना हास्यास्पद है.
I think Sachin deserves more respect than this.. In the late 90s he shouldered the Entire Indian cricket team on his Own..countless times.. The only difference.. There wasn't any Twitter during that time..
— Thoukir Ahamed, MBBS (@thoukirkool007) August 27, 2019
May be one day he may become the greatest cricketer of all time.
But he can't become "God of cricket" pic.twitter.com/1NfgqGJ04A— My conscience/என் மனசாட்சி (@machanae1) August 27, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो