WTC Final: रिकी पोंटिंग ने शुरू किया माइंड गेम, कहा-ओवल में ऑस्ट्रेलिया को फायदा

Oval conditions will give Australia slight advantage in WTC final, says Ricky Ponting : आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले महीने इंग्लैड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. ये ग्राउंड तेज गेंदबाजों को मदद करती है...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Ricky Ponting on WTC Final

Ricky Ponting on WTC Final ( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

Oval conditions will give Australia slight advantage in WTC final, says Ricky Ponting : आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले महीने इंग्लैड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ( India vs Australia in World Test Championship ) ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी. ये ग्राउंड तेज गेंदबाजों को मदद करती है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ( Ricky Ponting ) को लगता है कि ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के हित में है. क्योंकि वो इंग्लैंड में खूब क्रिकेट खेलते हैं और तेज पिचों को ऑस्ट्रेलियाई पसंद भी करते हैं. पोंटिंग ने कहा कि भारत के पास अभी बुमराह जैसा बॉलर उपलब्ध नहीं है, इसलिए भी ऑस्ट्रेलिया थोड़े ज्यादा फायदे में रहने वाली है.

...तो इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को होगा फायदा?

रिकी पोंटिंग अभी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं. दिल्ली कैपिटल्स इस साल आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीमों में से एक हैं. लेकिन वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बातचीत करने से खुद को रोक नहीं पाए. उनका मानना है कि इंग्लैंड के मैदान भारतीय मैदानों की तरह नहीं होते, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई मैदानों की तरह होते हैं. इसलिए ओवल की पिच से सामंजस्य बिठाने में भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा परेशानी होने वाली है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आसानी से पिच को लेकर सामंजस्य बिठा लेंगे. ये फायदा ऑस्ट्रेलिया के पास रहने वाला है. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : पहले ओवर में विकेट लेने का मास्टर है ये दिग्गज, हर दूसरे मैच में करता है ये कारनामा

भारत घोषित कर चुका है अपनी टीम

बीसीसीआई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर चुका है. चोटिल होने के चलते टीम में ऋषभ पंत के साथ ही के एल राहुल को भी जगह नहीं मिली है. राहुल की जगह इशान किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जगह मिली है. फाइनल मुकाबले में वो कीपिंग करेंगे या के एस भरत, ये आखिरी समय में टीम संयोजन पर निर्भर करेगा. किशन के पक्ष में एक बात जाती है कि भारतीय टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज नहीं हैं. और वो पंत की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं.

HIGHLIGHTS

  • अगले महीने होगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी भिडंत
  • रिकी पोंटिंग ने अभी से शुरू कर दिया माइंड गेम
ricky ponting रिकी पोंटिंग WTC Final ओवल ponting on wtc final
Advertisment
Advertisment
Advertisment