पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने देश के क्रिकेट टीम का काल सच उजागर किया. उन्होंने कहा कि दानिश कनेरिया हिंदू थे, इसलिए पाकिस्तानी टीम उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था. उनके साथ खाना नहीं खाया जाता था. शोएब अख्तर के इस दावे को दानिश कनेरिया ने खुद पुष्टि की है.
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria )ने कहा, 'उन्होंने (शोएब अख्तर) सच कहा. मैं उन खिलाड़ियों का नाम उजागर करूंगा जो मुझे नहीं पसंद करते थे क्योंकि मैं हिंदू था. अभी तक मेरे पास साहस नहीं था, लेकिन अब मैं बोलूंगा.
बता दें कि एक चैट शो में शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियो के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि दानिश कनेरिया के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था. टीम के खिलाड़ी उनसे ये तक कहते थे कि वो दानिश कनेरिया के साथ खाना क्यों खाते हैं.
इसे भी पढ़ें:बांग्लादेश: टी20 मैचों में एशिया एकादश में साथ नहीं खेलेंगे भारत पाक खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह
अगर टीम के किसी खिलाड़ी के साथ ऐसा बर्ताव किया जाता है तो वो अंदर से टूट जाता है.
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने 61 टेस्ट में 261 और 18 वनडे में 15 विकेट हासिल किए हैं.
Source : News Nation Bureau