PAK vs NZ: आजम, शादाब के दम पर पाकिस्तान ने जीती लगातार 11वीं सीरीज

इसमें आजम के अलावा मोहम्मद हाफीज ने भी 53 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और न्यूजीलैंड को 167 रनों का स्कोर दिया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
PAK vs NZ: आजम, शादाब के दम पर पाकिस्तान ने जीती लगातार 11वीं सीरीज

PAK vs NZ: आजम, शादाब के दम पर पाकिस्तान ने जीती लगातार 11वीं सीरीज (ICC)

Advertisment

बाबर आजम (79) और शादाब खान (3/30) के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मैच में 47 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में केवल तीन विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया.

इसमें आजम के अलावा मोहम्मद हाफीज ने भी 53 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और न्यूजीलैंड को 167 रनों का स्कोर दिया.

न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में पाकिस्तान के खिलाफ कोलिन डी ग्रैंडहोम ने दो विकेट लिए, वहीं लॉकी फग्र्यूसन को एक सफलता मिली.

और पढ़ें: IND vs WI 2nd T20: लखनऊ में नहीं देखने को मिलेगा बड़ा स्कोर, जानें क्यों 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से कमजोर नजर आई. इस पारी में टीम के लिए सबसे अधिक रन कप्तान केन विलियमसन (60) ने बनाए. इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया.

न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकने में शादाब के अलावा पाकिस्तान के लिए वकास मकसूद, इमाद वसीम ने दो-दो विकेट और फहीम अशरफ ने एक विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई.

और पढ़ें: IPL 2019: सनराइजर्स को छोड़कर फिर डेयरडेविल्स से जुड़े शिखर धवन 

आजम को प्लेयर ऑफ द मैच और हफीज को प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया.

Source : IANS

NEW ZEALAND pakistan Babar azam Kane Williamson Imad Wasim Ish Sodhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment