PAK VS NZ Warm Up Match Update : पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वार्म-अप मैच खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत के साथ ही पाकिस्तानी टीम ने अपनी बैटिंग की धमक दिखा दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने 345/5 रनों का स्कोर खड़ा किया है. इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कमाल की शतकीय पारी खेली है. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने तो अपना काम कर दिया है, अब देखने वाली बात है की गेंदबाज 345 के स्कोर को डिफेंड कर पाते हैं या नहीं...
बाबर-रिजवान की खतरनाक पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 2 विकेट जल्दी गिरे. पहले इमाम उल हक 1(10) और फिर अब्दुल्ला शाफिक 14(25) पर ही आउट हो गए. लेकिन इसके बाद बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बीच 114 रनों की अहम पार्टनरशिप हुई. दोनों ही छोर से बल्लेबाजों ने किवी गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया. बाबर 80(84) रन बनाकर पवेलियन लौटे. लेकिन मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतक लगा दिया. रिजवान और बाबर पहली बार भारतीय धरती पर उतरे और आते ही अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसके बाद सॉद शकील 75(53) और शादाब खान 16(11) रन पर आउट हुए. वहीं आखिर में आघा सलमान 33(23) और इफ्तिकार अहमद 7(3) रन पर नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें : PCB चेयरमैन ने भारत के खिलाफ उगला जहर, 'दुश्मन मुल्क' वाले बयान से मची खलबली
न्यूजीलैंड (बल्लेबाजी XI, फील्डिंग XI): विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मार्क चैपमैन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट , मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन
पाकिस्तान (बल्लेबाजी एकादश, क्षेत्ररक्षण एकादश): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी . , हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, उसामा मीर.
Source : Sports Desk