PAK vs SA : दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान पर ली बढ़त, रोचक दौर में पहुंचा मैच 

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 220 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाकर 158 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
PAK vs SA Test

PAK vs SA Test ( Photo Credit : ICC Twitter)

Advertisment

एडेन मारक्रम (74) और रासी वेन डेर डुसेन (64) के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 187 रन बना लिए हैं. उसे अब तक 29 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है. मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 220 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाकर 158 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका ने उस बढ़त को उतारकर अपनी बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़ें : IPL Auction 2021 : ये खिलाड़ी तोड़ सकता है नीलामी के सारे रिकॉर्ड, करोड़ों की कीमत 

स्टंप्स के समय केशव महाराज छह गेंदों पर दो रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ कप्तान क्विंटन डी कॉक है, जिन्होंने अब तक अपना खाता नहीं खोला है. तीसरे दिन पाकिस्तान को 378 रन पर आलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 48 के स्कोर पर डीन एल्गर के रूप में गिरा. उन्होंने 29 रन बनाए. इसके डुसेन और मारक्रम ने दूसरे विकेट के लिए 127 रनों की शतकीय साझेदारी की और अपने अपने अर्धशतक पूरा किए. डुसेन टीम के 175 के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद मेहमान टीम ने 185 के स्कोर पर अपने लगातार दो विकेट गंवा दिए. मारक्रम ने 224 गेंदों पर 10 चौके लगाए. डुसेन ने 151 गेंदों पर पांच चौके लगाए. फाफ डुप्लेसिस ने 10 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने अब तक दो और नौमान अली ने एक विकेट लिया है.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 Auction : स्टीव स्मिथ का नया घर, कौन सी टीम बनेगी!

वहीं, पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 308 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 378 रनों पर आलआउट हो गई. टीम के लिए फवाद आलम ने 109 और फहीम अशरफ ने 64 रन बनाए. उनके अलावा रिजवान ने 33, हसन अली ने 21, नौमान अली ने 24 और यासिर शाह ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा और केशव महाराज ने तीन-तीन और एनरिच नोटेर्जे तथा लुंगी एनगिदी ने दो-दो विकेट लिए.

Source : IANS

ICC PAK vs SA SA vs PAK
Advertisment
Advertisment
Advertisment