PAK vs SL: पाकिस्तान की गजब बेइज्जती, कोच को ही नहीं मिला वीजा

पड़ोसी देश पाकिस्तान किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है. चाहे वो पूर्व क्रिकेटर्स के बेतुके बयान हों या फिर क्रिकेट में किसी और तरीके की कोई बेइज्जती.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
pak vs sl pakistan coach did not get visa to srilanks series 2023

pak vs sl pakistan coach did not get visa to srilanks series 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

पड़ोसी देश पाकिस्तान किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है. चाहे वो पूर्व क्रिकेटर्स के बेतुके बयान हों या फिर क्रिकेट में किसी और तरीके की कोई बेइज्जती. एक बार फिर से पाकिस्तान का मजाक बनता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल पाकिस्तान की टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करने वाली है. पहला टेस्ट मुकाबला 16 जुलाई से खेला जाएगा और उससे पहले 11 जुलाई से टीम को श्रीलंका के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलना है. पूरी पाकिस्तान की टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए तैयारियों में लगी है. टीम इस वक्त लहौर में प्रैक्टिस कर रही है लेकिन टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल देश पहुंच नहीं पा रहे हैं. 

बॉलिंग कोच का नहीं लगा वीजा

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न की ट्रेनिंग में अभ्यास कर रही है लेकिन टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल का पाकिस्तान वीजा ही नहीं पा रहा है. साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल पाकिस्तान के बॉलिंग कोच हैं लेकिन टीम मेनेजमेंट उन्हें वीजा दिलवा पाने में अभी तक कामयाब नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर इस वीजा घटना के बाद टीम को खूब ट्रोल किया जा रहा है और खबर आ रही है कि मोर्ने मोर्कल अब सीधा दुबई में कैंप के साथ जुड़ेंगे और वहां से श्रीलंका के लिए रवाना होंगे. 

एशिया कप के लिहाज से अहम है श्रीलंका दौरा

बताते चलें कि इसी साल अगस्त के आखिर में एशिया कप 2023 भी खेला जाएगा. टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच श्रीलंका में ही खेले जाएंगे. ये ही वजह है कि एशिया कप से पहले पाकिस्तान के ये श्रीलंका दौरा बेहद अहम हो जाता है. ऐसे में टीम के साथ इस तरह की दिक्कत आना टीम को नुकसान पहुंचा सकती है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की भद्द पिटी हो. इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान में गए इंटरनेशनल क्रिकेटर्स ने सुरक्षा और मेनेजमेंट को लेकर कई बार सवाल उठाए हैं.

: By Chirag Sukhija

pak vs sl visa issue
Advertisment
Advertisment
Advertisment