PAK vs SL : वर्ल्ड कप 2023 का 8वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी टीम ने इस फैसले को सही साबित करके दिखाया. पहले बैटिंग करने उतरी लंकाई टीम ने 344/9 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और Sadeera Samarawickrama ने शानदार शतकीय पारी खेली.
श्रीलंका ने दिया 345 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंकाई टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में ही लग गया था, जब कुसल परेरा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. मगर, फिर पथुम निसंका और कुसल मेंडिल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. पुथुम के आउट होने के बाद Sadeera Samarawickrama मैदान पर आए और पाकिस्तानी गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया. कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों पर 122 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं सदीरा ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए भी 108 (88) रन की शतकी पारी खेलकर आउट हुए. अपनी पारी में सदीरा ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान दासुन शनाका 12(18) पर आउट हुए. आखिर में Maheesh Theekshana शून्य पर और Dunith Wellalage 10 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह श्रीलंका टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना दिए.
पाकिस्तानी गेंदबाजी की बात करें, तो शुरुआत से श्रीलंका के बल्लेबाज उनपर हावी रहे. मगर, अंत होते-होते मानो गेंदबाजों ने वापसी की. हसन अली ने 4, हारिस रॉफ ने 2 और शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने 1-1 विकेट चटकाए.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका.
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
Source : Sports Desk