ऋषि कपूर के निधन की खबर सुन सदमे में पाकिस्तान और श्रीलंका, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''ये जिंदगी दर्द भी है, ये जिंदगी है दवा भी. दिल तोड़ना ही ना जाने, जाने यह दिल जोड़ना भी.'

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
rishi kapoor

ऋषि कपूर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

दो साल तक कैंसर से लड़ाई लड़ने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार को निधन हो गया. मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में ऋषि कपूर ने सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली थी. मुंबई के मरीन लाइंस स्थित चंदनबाड़ी श्मशान घाट पर शाम करीब 4 बजे ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उनके अंतिम संस्कार में सैफ अली खान, करीना कपूर सहित करीब 24 दिग्गज शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान चुनी गोस्वामी का निधन, 82 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

दोपहर करीब 3.45 बजे उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंचा था. इसके बाद श्मशान घाट में विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. श्मशान घाट में शव लाने के बाद करीब आधे घंटे के अंदर ही ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई. लगातार दो दिन में बॉलीवुड दो महान अभिनेताओं के निधन ने पूरे देश को दुख के समुद्र में डुबो दिया है. अभी लोग बुधवार को हुए इरफान के निधन के बारे में चर्चा ही कर रहे थे कि गुरूवार सुबह ऋषि कपूर के निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया.

ये भी पढ़ें- बिना वैक्सीन के नहीं शुरू होनी चाहिए खेल प्रतियोगिताएं, वाडा से हरी झंडी लेना ना भूलें: बी. साई प्रणीत

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के जाने के बाद रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर के सिर से पिता का साया उठ गया. ऋषि कपूर के निधन की खबर ने देश के खेल जगत को भी हिलाकर रख दिया. ऋषि कपूर के निधन पर न केवल भारतीय खिलाड़ियों ने बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी कपूर साहब के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. ऋषि कपूर के निधन पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों शोएब अख्तर, वकार यूनिस, जावेद मियांदाद आदि ने ट्विटर पर अपना दुख साझा किया.

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई के कोचों ने आनलाइन सत्र में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की

शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''ये जिंदगी दर्द भी है, ये जिंदगी है दवा भी. दिल तोड़ना ही ना जाने, जाने यह दिल जोड़ना भी.' ऋषि कपूर जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. वे अपने साथ एक युग और अपने सभी रंगों को ले गए. बिग फैन. उनके परिवार को मेरा प्यार.'' वकार यूनिस ने लिखा, ''दिल टूट गया, विश्व सिनेमा के लिए ये बहुत भयावह सप्ताह है. आपके निधन के साथ एक युग का अंत हो गया, आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. कपूर परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.''

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज समथ जयसूर्या ने ट्विटर पर लिखा, ''आज सुबह सदाबहार भारतीय स्टार ऋषि कपूर के असामयिक निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा. कुछ समय पहले उनके साथ मेरी शानदार बातचीत हुई थी, जो मुझे याद है.'' श्रीलंका के ही थिसारा परेरा ने कपूर जी निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, ''मैं बचपन में उनकी फिल्मों को काफी पसंद करता था. उनमें से एक है 'दीवाना'.''

Source : News Nation Bureau

Rishi Kapoor shoaib akhtar javed Miandad waqar younis Sanath Jayasuriya Rishi Kapoor death Thisara Perera
Advertisment
Advertisment
Advertisment