पाकिस्तान ने रविवार को लाहौर में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 36 रनों से हराकर तीन मैचों का सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर चार विकेट लिए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने शोएब मलिक की धुआंधार 24 गेंदों पर 51 रनों और उमर अमिन (45) रनों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 180 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम की ओर से संजय, मुनावीरा और उदाना को 1-1 विकेट मिला।
जवाब में श्रीलंकाई टीम नौ विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के कारण पाकिस्तानी टीम पूरे मैच में पकड़ बनाकर रखी।
श्रीलंका की ओर से शनाका (54) के अलावा कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। इस तरह पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन ही बना पाई।
पाकिस्तान ने 36 रनों से आखिरी मैच जीतने के साथ ही सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। शोएब मलिक को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दिया गया।
और पढ़ें: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर लगातार सातवीं सीरीज पर जमाया कब्जा
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर चार विकेट लिए
- शोएब मलिक को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दिया गया
Source : News Nation Bureau