IND vs PAK: भारत पाकिस्तान के बीच लीजेंड्स लीग का सेमीफाइनल, बॉयकॉट करने पर इंडिया को होगा नुकसान

IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल होगा. इंडिया चैंपियंस अगर इस मैच को बॉयकॉट करती है, तो उन्हें काफी नुकसान होगा.

IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल होगा. इंडिया चैंपियंस अगर इस मैच को बॉयकॉट करती है, तो उन्हें काफी नुकसान होगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
IND vs PAK: भारत पाकिस्तान के बीच लीजेंड्स लीग का सेमीफाइनल, बॉयकॉट करने पर इंडिया को होगा नुकसान

Pakistan champions will qualify for the finals of the legends league if India boycott Photograph: (X)

IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में बीते 29 जुलाई को दो मुकाबले खेले गए थे. मैच नंबर 14 में पाकिस्तान चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया. वहीं मैच नंबर 15 में इंडिया चैंपियंस की टक्कर ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टक्कर हुई.

Advertisment

पहले मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेटों से ऑस्ट्रेलिया को रौंद दिया. वहीं इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में विंडीज टीम को पराजित कर दिया. जीत के साथ दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब अंतिम 4 में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होगी. 

भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल

बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन का मैदान वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के तहत भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच की मेजबानी करेगा. यह मुकाबला 31 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. शाम 5 बजे से पहला सेमीफाइनल शुरू होगा. दोनों टीमों की अब तक दो बार भिड़ंत हुई है. जिसमें से एक दफा पाकिस्तान विजयी रही थी. वहीं एक बार भारत को जीत मिली थी. 

पिछले साल इंडिया चैंपियंस ने फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का खिताब अपने नाम किया था. देखना है इस बार कौन सी टीम बाजी मारने में सफल रहती है. 

ये भी पढ़ें: Yusuf Pathan: भारत को दिलाई जीत, फिर अपने बेटों के साथ यूसुफ पठान ने जमकर किया सेलिब्रेट, वायरल हुआ वीडियो

क्या इंडिया चैंपियंस करेगी बॉयकॉट?

WCL 2025 के तहत लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना था. 20 जुलाई को होने वाला यह मैच टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा कैंसिल कर दिया गया था. दरअसल इंडिया चैंपियंस के कुछ खिलाड़ियों जैसे- शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह ने इस मैच का बॉयकॉट किया था. उन्होंने पहलगाम हमले के विरोध में यह एक्शन लिया था.

टूर्नामेंट के नियमों के तहत अंक तालिका में पहले नंबर की टीम चौथे नंबर की टीम के साथ सेमीफाइनल खेलेगी. उस लिहाज से पाकिस्तान चैंपियंस जो पहले पायदान पर है, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के सेमीफाइनल में चौथे पोजीशन पर मौजूद इंडिया चैंपियंस से टकराएगी.

भारत ने अगर दोबारा बॉयकॉट करने या मैच नहीं खेलने का फैसला किया, तो पाकिस्तान टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं इंडिया चैंपियंस डब्ल्यूसीएल से बाहर हो जाएगी.

शिखर धवन ने दिया था बड़ा बयान

पिछले दिनों इंडिया चैंपियंस के ओपनर शिखर धवन से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दौरान मैच से पहले एक जर्नलिस्ट ने पूछा था कि अगर पाकिस्तान के साथ उनका सेमीफाइनल मैच हुआ, तो वह खेलेंगे या नहीं. इसके जवाब में धवन का कहना था कि वह पहले भी नहीं खेले थे, आगे भी नहीं खेलेंगे.

ये भी पढ़ें: India Champions: स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान ने मचाया धमाल, WCL के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

World Championship of Legends 2025 World Championship of Legends WCL 2025 WCL IND vs PAK WCL IND vs PAK Semi Final WCL IND vs PAK Semi Final IND vs PAK
Advertisment