Advertisment

नीदरलैंड और आयरलैंड के दौरे पर जाएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, जुलाई में खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज

पीसीबी ने श्रीलंका को अपनी मेजबानी में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो मैचों की सीरीज के लिए आमंत्रित किया था लेकिन श्रीलंका ने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने से इंकार कर दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
नीदरलैंड और आयरलैंड के दौरे पर जाएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, जुलाई में खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम( Photo Credit : twitter.com/TheRealPCB)

Advertisment

पाकिस्तान की टीम अगले साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अपने मैच खेलने इंग्लैंड जाने से पहले सीमित ओवरों की सीरीज के लिए नीदरलैंड और आयरलैंड का दौरा करेगी. पाकिस्तानी टीम नीदरलैंड से तीन वनडे मैच खेलेगी जबकि आयरलैंड से दो टी20 मैच खेलने हैं.

ये भी पढ़ें- INDW vs SAW: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 3-0 की विजयी बढ़त

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, ‘एम्सटेलवीन में चार, सात और नौ जुलाई को मैच होंगे जबकि आयरलैंड में 12 और 14 जुलाई को मैच खेले जाने हैं.’ नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच यह पहली सीरीज होगी.

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना के मेजर अब्दुल कादिर खान ने जीता रजत पदक, एशियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में फहराया भारत का परचम

इससे पहले पाकिस्तान ने श्रीलंका को अपने यहां खेलने के लिए आमंत्रित किया. पीसीबी ने श्रीलंका को अपनी मेजबानी में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो मैचों की सीरीज के लिए आमंत्रित किया था लेकिन श्रीलंका ने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने से इंकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें- हॉकी: भारत ने विश्व चैंपियन बेल्जियम को लगातार तीसरी बार हराया, 5-1 से जीता मुकाबला

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान में तीन मैचों की एकदिवसीय और 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने की हामी भरी. पीसीबी ने एक बार फिर से श्रीलंका को दिसंबर में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के मैचों को पाकिस्तान में खेलने का न्योता दिया है.

Source : पीटीआई

PAKISTAN CRICKET TEAM pakistan Netherlands Cricket Team Pakistan Cricket Board PCB Sri Lanka Cricket Board pakistan vs sri lanka Ireland Cricket Team
Advertisment
Advertisment