कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, रोज ही कहीं न कहीं से किसी न किसी की मौत की खबर सामने आ रही है. कई खिलाड़ी भी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और कुछ की तो मौत भी चुकी है. अब कोविड 19 के संक्रमण से एक और खिलाड़ी को जान गंवानी पड़ी है. हालांकि यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता, इसको लेकर संशय बरकरार है. मरने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के थे और उन्होंने पाकिस्तान में कई प्रथम श्रेणी के मैच खेले थे.
यह भी पढ़ें ः हेरोइन रखने के आरोप में पकड़े गए इस क्रिकेट की बढ़ी रिमांड, जानिए पूरा मामला
पाकिस्तान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रियाज शेख मंगलवार को देश के दूसरे पेशेवर खिलाड़ी बन गए, जिनका संदिग्ध कोरोना वायरस बीमारी के कारण निधन हो गया. सूत्रों ने दावा किया है कि रियाज शेख के परिवार ने उनको दफना दिया और उनकी मौत के कारणों को जानने के लिए चिकित्सा अधिकारियों का भी इंतजार नहीं किया. रियाज शेख 51 वर्ष के थे. उन्होंने 43 प्रथम श्रेणी मैचों में 116 विकेट लिए थे. उनका मंगलवार की सुबह निधन हो गया था.
सूत्रों ने बताया कि उनके परिवार ने सुबह जल्दबाजी में उनका शरीर दफना दिया लेकिन उनके पड़ोसियों संदेह है कि वह कोविड-19 से संक्रमित थे और उनका परिवार उन सरकारी प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना चाहता था जो वायरस के कारण मरने वाले रोगियों के लिये तैयार की गई हैं.
यह भी पढ़ें ः माही भाई आएंगे और उनके साथ खेलने में मजा आएगा, जानिए किसने कही ये बात
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज तौफीक उमर ने बताया कि उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन उनके लक्षण बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. उमर (38) इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने वाले पाकिस्तान के पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे. इससे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण देश के प्रथम श्रेणी के पूर्व क्रिकेटर जफर सरफराज की 13 अप्रैल को निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें ः BCCI इस महीने में लगा सकता है क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए कैंप, यहां जानिए पूरी डिटेल
पचास साल के सरफराज ने पेशावर के लिए प्रथम श्रेणी के 15 मुकाबले खेले थे. इन दोनों के अलावा माजिद हक (स्कॉटलैंड) और सोलो एन्क्वेनी (दक्षिण अफ्रीका) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. उमर ने जियो न्यूज से कहा था कि कल रात थोड़ा बीमार महसूस करने के बाद मैंने रात को ही परीक्षण करवाया जिसका परिणाम पॉजिटिव आया है. मेरे लक्षण बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि इस साल ईद के मौके पर मैं अपने कमरे में पृथकवास पर हूं. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और उम्मीद है कि इससे जल्दी ठीक हो जाऊंगा. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मेरे जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें. उमर ने पाकिस्तान के लिए 44 टेस्ट और 12 एकदिवसीय मैचों में क्रमशः 2963 और 504 रन बनाए है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच (टेस्ट) 2014 में दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
(इनपुट भाषा)
Source : Sports Desk