Advertisment

ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने भारत को सात विकेट से हराया

पाकिस्तान ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए मुकाबले में मेजबान और मौजूदा चैम्पियन भारत को सात विकेट से हरा दिया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने भारत को सात विकेट से हराया

फाइल फोटो

Advertisment

भारत को ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण में बुधवार को पाकिस्तान के हाथो हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए मुकाबले में मेजबान और मौजूदा चैम्पियन भारत को सात विकेट से हरा दिया।

भारत ने सलामी बल्लेबाज जे.प्रकाश (90) और डी.वेकेंटश्वर राव (53) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे। प्रकाश ने 56 गेंदों का सामना किया। वहीं राव ने 45 गेंदें खेलीं।

भारत के चार बल्लेबाज रन आउट हुए। पाकिस्तान के लिए एक विकेट मोहम्मद अकरम ने लिया।

पाकिस्तान ने भारत की ओर से दिए गए लक्ष्य को तीन विकेट खोकर 4.3 ओवर पहले ही हासिल कर लिया। यह पाकिस्तान की इस विश्व कप में लगातार तीसरी जीत है। उसके लिए मोहम्मद जफर ने 52 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। निसार अली ने अहम समय पर 30 गेंदों में 45 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से दी शिकस्त, टी 20 सीरीज पर जमाया कब्जा

भारत के लिए दीपक मलिक और केतन पटेल ने एक-एक विकेट लिया। भारत की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। भारत ने बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को हराया है। भारत का अगला मैच 2 फरवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

Source : IANS

pakistan Cricket world cup Blind Cricket
Advertisment
Advertisment