Advertisment

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, छोटे करियर में किए खूब कमाल

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 36 टेस्ट मैचों की 67 पारियों में 119 विकेट चटकाए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, छोटे करियर में किए खूब कमाल

image courtesy: ICC/ twitter

Advertisment

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पाकिस्तान के साथ-साथ आमिर के फैंस के लिए राहत की बात ये है कि वे वनडे और टी-20 क्रिकेट में खेलते रहेंगे. मोहम्मद आमिर ने 4 जुलाई 2009 को श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ज्यादा मौके नहीं दिए.

ये भी पढ़ें- एशेज 2019: इंग्लैंड के साथ महामुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी

आमिर ने अपने करीब 10 साल के टेस्ट करियर में सिर्फ 36 टेस्ट मैच खेले और 119 विकेट चटकाए. आमिर ने अपने छोटे-से टेस्ट करियर की एक पारी में 4 बार 5 या इससे ज्यादा विकेट झटके. टेस्ट मैच के अलावा मोहम्मद आमिर अपने वनडे करियर में 59 मैच खेले हैं और कुल 77 विकेट चटकाए हैं. खास बात ये है कि आमिर ने पाकिस्तान के लिए बड़े टूर्नामेंटों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और कम रन खर्च करके ज्यादा विकेट चटकाए हैं. वनडे में आमिर का बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/30 है.

ये भी पढ़ें- कौन होगा टीम इंडिया का अगला हेड कोच, यह 3 सदस्य करेंगे फैसला, सीओए ने दी बड़ी जिम्मेदारी

आमिर ने वनडे में केवल एक ही बार एक मैच में 5 विकेट चटकाए हैं. आमिर ने अपने वनडे करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया. 12 जून 2019 को खेले गए इस मैच में आमिर ने ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर ये कीर्तिमान हासिल किया. आमिर ने विश्व कप में भारत के खिलाफ भी धारदार गेंदबाजी करते हुए 3 अहम विकेट चटकाए थे. आमिर विश्व कप 2019 में 17 विकेट के साथ तालिका में 8वें स्थान पर रहे. 

Source : Sunil Chaurasia

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पाकिस्तान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद आमिर मोहम्मद आमिर का टेस्ट क
Advertisment
Advertisment