Advertisment

जावेद मियांदाद का मानसिक संतुलन बिगड़ा? बोले- भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर खतरा

जावेद मियांदाद से पहले पीसीबी चीफ एहसान मनी ने भी भारत को असुरक्षित बताया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
javed miandad

जावेद मियांदाद( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने शुक्रवार को कहा कि आईसीसी को दूसरी टीम को असुरक्षित भारत का दौरा करने से रोकना चाहिए. मियांदाद ने पीसीबी प्रमुख अहसान मनी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें मनी ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच दूसरी टीमों को भारत दौरा करने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के अंडर-23 के खिलाड़ियों ने कोलकाता में होटल की महिलाकर्मी से दुर्व्यवहार किया

पाकपैशन डॉट कॉम ने मियांदाद के हवाले से लिखा है, "पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत असुरक्षित है. यहां पर्यटक असुरक्षित हैं. इंसान होने के नाते हमें इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए और इसका विरोध करना चाहिए. पूरी दुनिया देख रही है कि भारत में क्या हो रहा है."

ये भी पढ़ें- SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीका की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड ने भी की वापसी

मियांदाद ने कहा, "मैं पाकिस्तान की ओर से बात कर रहा हूं और मेरा मानना है कि भारत के साथ सभी तरह के खेल सम्बंध खत्म कर दिए जाने चाहिए. सभी देशों को भारत के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए." इससे पहले, एहसान मनी ने कहा था कि भारत में सुरक्षा का खतरा है जबकि यह साबित किया जा चुका है कि पाकिस्तान सुरक्षित है.

Source : IANS

INDIA PAKISTAN CRICKET TEAM Cricket News Sports News Pakistan Cricket Board PCB Pakistan Cricket javed Miandad Ehsan Mani
Advertisment
Advertisment