/newsnation/media/media_files/2025/04/28/PicK3fhZwFAU0PzWi5QH.jpg)
पहलगाम आंतकी हमले का असर, भारत सरकार ने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर का यूट्यूब चैनल किया बैन (Social Media)
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 20 के करीब लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है. इस वजह से भारत सरकार पाकिस्तान पर लगातार रणनीतिक कार्रवाई कर रही है. 28 अप्रैल को भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के कई बड़े यूट्यूब चैनलों का भारत में प्रसारण बैन कर दिया. इसमें कई पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं.
दिग्गज क्रिकेटर का यूट्यूब चैनल हुआ बैन
भारत सरकार द्वारा जिन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को भारत में बैन किया गया है उसमें पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का चैनल भी शामिल है. अख्तर अपने चैनल पर क्रिकेट से संबंधित विश्लेषण करते हैं. उनके चैनल को भारत में काफी देखा जाता है और इस वजह से उनकी आय भी अच्छी होती है. लेकिन अब उनका चैनल भारत में बैन हो चुका था. शोएब अख्तर के साथ साथ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली का चैनल भी बैन कर दिया गया है.
🚨 SHOAIB AKHTAR'S YOUTUBE CHANNEL IS NOW BANNED IN INDIA. 🚨 pic.twitter.com/uVsM7fsgP4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 28, 2025
16 बड़े यूट्यूब चैनल भी बंद
भारत सरकार ने डॉन न्यूज, इरशाद भाटी, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चिमा एक्सक्लूसिव, आसमा शिराजी, मुनीब फारुख, सुनो न्यूज एचडी, राजी नामा के यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया है.
इन पूर्व क्रिकेटरों के चैनल्स भी हो सकते हैं बैन
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स में रमीज राजा, इंजमाल उल हक, सलमान बट, कामरान अकमल और शाहिद अफरीदी, अहमद शहजाद भी यूट्यूब चैनल पर काफी सक्रिय हैं. खबर लिखे जाने तक इनके यूट्यूब चैनल बैन नहीं हुए हैं लेकिन आने वाले समय में संभव है कि उनके चैनल भी भारत में बैन हो जाएं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तैयार है मुंबई इंडियंस, जीतने होंगे अब सिर्फ इतने मैच
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल और विराट कोहली के बीच DC vs RCB मैच में हुई लड़ाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें:-IPL 2025: RR vs GT मैच में इन्हें चुनकर आप भी बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं ये खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:-IPL 2025: RR vs GT मैच में इन्हें चुनकर आप भी बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं ये खिलाड़ी