Advertisment

IRE vs PAK : वर्ल्ड कप से पहले खुल गई पाकिस्तान की पोल, बाबर आजम की गलती पड़ी टीम पर भारी

IRE vs PAK : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सच्चाई सबके सामने आ गई है. आयरलैंड ने अपने घर पर पाकिस्तान के चारों खाने चित्त कर दिए हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
t20 world cup 2024

t20 world cup 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IRE vs PAK : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम आयरलैंड दौरे पर गई है. जहां, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. लेकिन, पहले ही मैच में पाकिस्तान का रिएलिटी चेक हो गया है. जी हां, पाकिस्तान को पहले मैच में आयरलैंड ने अपने घर पर 5 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे आयरलैंड की टीम ने आखिरी ओवर में एक गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया. इसी के साथ अब आयरलैंड के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त बन गई है...

पाकिस्तान को 5 विकेट से मिली हार

पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड ने गेंदबाजी चुनी. जहां, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बाबर आजम की फिफ्टी की मदद से 182 रनों का लक्ष्य तय किया. बाबर के अलावा, साइम अयुब 45, इफ्तिकार अहमद 37 रन बनाने में कामयाब रहे. इस तरह पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 182 रन बना दिए.

मगर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने घरेलू सरजमीं पर कमाल की बल्लेबाजी की और 19.5 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया. आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने 77 रनों की अहम पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. नतीजन, आयरलैंड ने 5 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की. अब 3 मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम 0-1 से पीछे हो गई है. 

वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं पाक

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आयरलैंड सीरीज काफी अहम होने वाली है. ऐसे में पहले मैच में ही पाक टीम का रिएलिटी चेक हो गया है. टीम की ओर से बल्लेबाजी तो ठीक रही, लेकिन गेंदबाजी में ये कमजोर पड़ गई. अभी तो आयरलैंड के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा है. यदि बाबर आजम ने अपनी टीम की कमजोरियों को वक्त रहते सुधारा नहीं तो उनके लिए अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप में मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

आपको बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच 9 जून को खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान का ये हाल, उनके फैंस की चिंता बढ़ा रहा है. 

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 PAKISTAN CRICKET TEAM IRE vs PAK
Advertisment
Advertisment
Advertisment