पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी (covid-19 Pandemic) के कारण स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के आयोजन के लिए पीसीबी सितंबर में यूएई (UAE) में होने वाले एशिया कप (Asia) को रद करने पर राजी नहीं होगा. आईपीएल (IPL 2020) का आयोजन 29 मार्च से 24 मई के बीच होना था, लेकिन भारत में घातक विषाणु के संक्रमण को रोकने के लिए लाकडाउन (Lock Down) बढ़ने के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें ः VIDEO : टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने खेत में खड़े होकर दिया ये संदेश, आप भी सुनिए और देखिए
एहसान मनी ने मंगलवार को कहा, मैंने इन अटकलों के बारे में पढ़ा और सुना है, लेकिन फिलहाल याद रखो एशिया कप का आयोजन होना या नहीं होना पाकिस्तान और भारत के बीच का फैसला नहीं है, इससे अन्य देश भी जुड़े हैं. पाकिस्तान को इस प्रतियोगिता की मेजबानी करनी है, लेकिन भारत ने सुरक्षा चिंताओं और दोनों देशों के बीच तल्ख राजनयिक रिश्तों के कारण वहां जाने में हिचक दिखाई, जिसके बाद इसे दुबई और अबु धाबी में स्थानांतरित कर दिया गया. पीसीबी द्वारा जारी पोडकास्ट में मनी ने कहा, अगर तब तक क्रिकेट गतिविधियां शुरू हो जाती हैं तो एशिया कप का आयोजन महत्वपूर्ण है, क्योंकि एशिया में क्रिकेट का विकास इस टूर्नामेंट से मिलने वाले पैसे पर निर्भर करता है. यह कई देशों के लिए महत्वपूर्ण है जो एशियाई क्रिकेट परिषद के सदस्य हैं. एहसान मनी ने हालांकि स्वीकार किया कि इस साल एशिया कप का आयोजन बड़ी चुनौती है क्योंकि अभी उन्हें नहीं पता कि यह टूर्नामेंट होगा या नहीं. उन्होंने कहा, हमें नहीं पता कि यह टूर्नामेंट होगा या नहीं. लेकिन अगर हालात बदलते हैं और हम एशिया कप का आयोजन कर पाते हैं तो ऐसा किया जाना चाहिए क्योंकि इससे मिलने वाला राजस्व सदस्य देशों में अगले दो साल में खेल के विकास के लिए बांटा जाता है.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 नहीं हुआ तो इस खिलाड़ी को होगा 155000000 रुपयों का नुकसान, देखें बाकी खिलाड़ियों की लिस्ट
एहसान मनी ने साथ ही चेताया कि अगर अक्टूबर-नवंबर में आट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो कई सदस्य देशों के लिए बड़ा वित्तीय संकट पैदा हो जाएगा. उन्होंने कहा, आईसीसी अगर सदस्य देशों को टूर्नामेंट से उनके हिस्से का भुगतान नहीं करेगा तो कई देशों पर इसका वित्तीय असर पड़ेगा. मनी ने पुष्टि की कि पाकिस्तान को जून और जनवरी में लगभग 70 से 80 लाख डालर मिलने थे. पाकिस्तान के जून और अगस्त के बीच होने वाले हालैंड, आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरों के बारे में पूछने पर मनी ने कहा कि पीसीबी किसी भी तरह के व्यवधान के लिए तैयार है. उन्होंने साथ ही कहा कि इन दौरों के मेजबानों के समर्थन के लिए पीसीबी लचीलापन और सदभावना दिखाने को तैयार है. मनी ने साथ ही खुलासा किया कि पाकिस्तान ने 2023 और 2031 के बीच होने वाली आईसीसी की कई प्रतियोगिताओं की मेजबानी में रुचि दिखाई है जिसमें आईसीसी युवा कप और विश्व कप भी शामिल है. उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से आईसीसी की प्रतियोगिताओं के पिछले समूह में बिग थ्री भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने मुख्य प्रतियोगिताओं को आपस में बांट लिया था. इस बार मैं कह सकता हूं कि अधिक देश इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी के इच्छुक होंगे.
Source : Bhasha