Advertisment

'वर्ल्ड कप 2023 खेलने भारत नहीं जाएगी पाकिस्तानी टीम', खेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान

आइए यहां आपको बताते हैं की अब पाकिस्तान के खेल मंत्री ने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम के शामिल होने पर क्या कहा है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
ehsan mazari big statement on present pakistan team in icc world cup

ehsan mazari big statement on present pakistan team in icc world cup ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए भारत आएगी या नहीं? ये अब तक क्लीयर नहीं हो पाया है. रोज पाकिस्तान की ओर से इस मामले पर कोई ना कोई बयान आता ही है. असल में, इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है, मगर पाक सरकार अभी तक ये डिसाइड नहीं कर पाई है की वो अपनी टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत भेजेंगे या नहीं. आइए यहां आपको बताते हैं की अब पाक की तरफ से इस मामले पर क्या कहा गया है...

हमें भी चाहिए न्यूट्रल वेन्यू

मामला ये है की एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, मगर टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला जाना है. चूंकि, BCCI ने पहले ही भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. वहीं भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल भी जारी हो चुका है, जिसके अनुसार भारत और पाकिस्तान की टीम 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में आमने-सामने आएंगी. लेकिन अब तक ये स्थिति साफ नहीं हो पाई है की पाकिस्तान अपनी टीम को वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत भेजेगा या नहीं? अब इस मामले पर पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा, 

"अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो फिर पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कई मुद्दों पर बात की. हालांकि, ये मेरी निजी राय है. यदि एशिया कप के लिए भारत को न्यूट्रल वेन्यू चाहिए, तो फिर वर्ल्ड कप के लिए हमें भी न्यूट्रल वेन्यू चाहिए."

ये भी पढ़ें : तो इस वजह से BCCI नहीं चाहता विदेशी लीग में खेलें भारतीय, चोपड़ा ने बताया

15 अक्टूबर को होगा भारत vs पाकिस्तान मैच

भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है. इसके अनुसार, पाकिस्तान अपना पहला लीग मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ खेलेगा. वहीं टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भारत VS पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

PAKISTAN CRICKET TEAM asia-cup-2023 bcci बीसीसीआई Pakistan Cricket Board World Cup 2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 WC 2023 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नजम सेठी
Advertisment
Advertisment
Advertisment