PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच रद्द, बारिश की वजह नहीं हुई एक भी गेंद

2009 में जब श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान दौरे पर थी, तब लाहौर में जारी टेस्ट मैच के दौरान आतंकवादियों ने श्रीलंकाई टीम की बस पर हमला कर दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच रद्द, बारिश की वजह नहीं हुई एक भी गेंद

image courtesy: ICC/ Twitter

Advertisment

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को यहां के नेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाले पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. पाकिस्तान में 10 साल बाद कोई वनडे मैच खेला जाना था लेकिन बारिश ने 10 साल के सूखे को खत्म नहीं होने दिया और बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद्द करना पड़ा.

पाकिस्तान और श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाने हैं. उम्मीद है कि 29 तारीख को होने वाला मैच इस मैदान पर वनडे क्रिकेट के सूखे को खत्म करेगा.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा, 1 नवंबर से शुरू होगा दौरा

इस मैदान पर आखिरी मैच 21 जनवरी, 2009 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ही खेला गया था. वैसे पाकिस्तान की बात करें तो यहां अंतिम बार कोई इंटरनेशनल मैच 2009 में ही खेला गया था.

2009 में जब श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान दौरे पर थी, तब लाहौर में जारी टेस्ट मैच के दौरान आतंकवादियों ने श्रीलंकाई टीम की बस पर हमला कर दिया था. उस हमले में श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी बुरी तरह जख्मी हुए थे जबकि दो सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.

इस हमले के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था. इस हमले के बाद कोई भी टीम पाकिस्तान नहीं आई. 10 साल तक पाकिस्तानी टीम ने अपने सभी मैच विदेशी धरती पर, खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में खेले.

Source : आईएएनएस

PAKISTAN CRICKET TEAM Sri Lanka Cricket News pakistan Sports News sri lanka cricket team pakistan vs sri lanka pak vs sl pakistan vs sri lanka series karachi odi national stadium karachi Terrorist Attack on Sri Lanka
Advertisment
Advertisment
Advertisment