Asian Games 2022 : एशियन गेम्स 2022 में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम खाली हाथ अपने देश लौटने के लिए तैयार है. बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले में आज पाक को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका भी हाथ से निकल गया. इतना ही नहीं क्वार्टरफाइनल में सीधा पहुंचने के बाद पाकिस्तानी टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई और मेडल जीतने से चूक गई. वहीं भारतीय टीम आज गोल्ड मेडल के लिए दावा पेश करने मैदान पर उतरेगी.
बांग्लादेश के हाथों मिली पाकिस्तान को हार
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. नतीजन, पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने बहुत ही निराशाजनक बल्लेबाजी की. पूरी टीम 20 ओवर में 64/9 का स्कोर ही खड़ा कर सकी. पाकिस्तान के लिए आलिया रियाज ने सबसे बड़ी पारी 17(18) रनों की खेली. वहीं कुल 4 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके. 65 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 18.2 ओवर में 5 विकेट गंवाक 65 रन बना लिए और 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. ये मैच ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेला गया था. नतीजन, बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा लिया.
ये भी पढ़ें : 4 महीनों से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं मिली सैलरी, बोर्ड को दी ये धमकी !
भारत के पास है गोल्ड जीतने का मौका
एशियन गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. जिसके चलते सिल्वर मेडल पक्का हो गया है, लेकिन अब भारतीय टीम फाइनल में जीत दर्ज करके गोल्ड मेडल जीतने का मौका नहीं छोड़ना चाहेगी. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक 2 मैच खेले थे और दोनों में ही जीत दर्ज की. ऐसे में फाइनल में गोल्ड मेडल जीतना उनके लिए मुश्किल नहीं होने वाला है.
ये भी पढें : Asian Games 2022 : चीन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ भारत ने जीता पहला गोल्ड, जानें किस गेम में आया मेडल
Source : Sports Desk