VIDEO : फैन पर अचानक भड़का पाकिस्तानी क्रिकेटर, हाथापाई तक पहुंच गई बात, फिर...

VIDEO : पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ एक फैन के साथ भिड़ गए. उनकी पत्नी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वो रुके नहीं...

VIDEO : पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ एक फैन के साथ भिड़ गए. उनकी पत्नी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वो रुके नहीं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
pakistani cricketer Haris Rauf Fight With Fan

pakistani cricketer Haris Rauf Fight With Fan( Photo Credit : Social Media)

Haris Rauf Fight With Fan : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर बहुत ही खराब रहा. शुरुआती 2 मैचों में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुंच पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इसके बाद से ही हर कोई पाक टीम की आलोचना करता दिख रहा है. खुद पाकिस्तानी फैंस भी अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश हैं. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपको हैरान कर देगा. अमेरिका में पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ एक फैन से भिड़ गया...

फैन से भिड़ा पाकिस्तानी क्रिकेटर

Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से ही ये टीम ट्रोलर्स के निशाने पर है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस भी अब हेटर बनते दिख रहे हैं. इस बीच अमेरिका से एक वीडियो आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ फैन के सेल्फी मांगने पर इतना भड़क गए कि उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़े.

उनकी वाइफ भी वहां मौजूद थीं और उन्होंने रोकने की कोशिश की, लेकिन हारिस इतने गुस्से में थे कि वह वाइफ से हाथ छुड़ाकर फैन की तरफ भागे. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोका वरना उन्हें देखकर तो ऐसा लग रहा है कि वह फैन के साथ हाथापाई करने के मूड में हैं.

इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स क्रिकेटर को ट्रोल करते दिख रहे हैं. वीडियो में रऊफ को फैन पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, 'इंडिया से होगा', जिस पर फैन जवाब देता है, 'पाकिस्तान से हूं..' इसके बाद दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बारे में कुछ बातें कहीं. आपको बता दें, इस तूफानी तेज गेंदबाज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 4 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं.

सुपर-8 में भी नहीं पहुंच सका पाकिस्तान

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा. पहले अमेरिका के हाथों उलटफेर का शिकार हुई और फिर भारतीय टीम से एक करारी हार मिली. हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान ने कनाडा और आयरलैंड को हराया, लेकिन वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : कितने बजे से शुरू होंगे सुपर-8 के मुकाबले? टीम इंडिया के मैचों की टामिंग का रखा गया है खास ध्यान

Source : Sports Desk

पाकिस्तान क्रिकेट टीम cricket sports news in hindi हारिस रऊफ cricket news in hindi sports news in hindi Haris Rauf Fight With Fan in america video goes viral Haris Rauf Fight pakistani cricketer Haris Rauf
Advertisment