शाहिद अफरीदी ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ट्वीट- 'पड़ोसी बदलने का कोई रास्ता नहीं'

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मंगलवार को भारत को 71वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतवासियों को बधाई दी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
शाहिद अफरीदी ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ट्वीट- 'पड़ोसी बदलने का कोई रास्ता नहीं'

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (पीटीआई)

Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मंगलवार को भारत को 71वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतवासियों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति और प्यार बढ़ाने की उम्मीद भी जताई।

अफरीदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई। पड़ोसी बदलने का कोई रास्ता नहीं। चलिए मिलकर शांति, सहिष्णुता और प्रेम को फैलाने की ओर काम करें। मानवता को प्रबल होने दें।'

पाकिस्तान के 37 वर्षीय दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी अफरीदी ने हाल ही में उनके संगठन के लिए बल्ला दान में देने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का आभार जताया।

इसके साथ ही भारतीय टीम ने अफरीदी को सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली एक जर्सी इस साल अप्रैल में उनके संन्यास लेने के दौरान दी थी। इस जर्सी में भारतीय टीम की ओर से दिए गए संदेश में कहा गया, 'शाहिद भाई को शुभकामनाएं। आपके खिलाफ खेलने का अवसर मिलना हमारा सौभाग्य रहा।'

और पढ़ेंः ICC रैंकिंग: भारत की बादशाहत कायम, टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल हुए राहुल

 HIGHLIGHTS

  • शाहिद अफरीदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतवासियों को दी बधाई
  • शांति, सहिष्णुता और प्रेम को फैलाने की कही बात

Source : News Nation Bureau

Shahid Afridi pakistani cricketer congratulation on independence day
Advertisment
Advertisment
Advertisment