Iftikhar Ahmed : पाकिस्तानी के स्टार बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने भारतीय टीम के खिलाफ अपने एक फेक बयान को वायरल होने पर गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने रिपोर्टर होने का दावा करते हुए कहा कि इफ्तिखार अहमद ने टीम इंडिया को लेकर बयान दिया कि उन्हें भारत के खिलाफ खेलते हुए ऐसा लगता जैसे वह गली में बच्चों के साथ खेल रहे हैं. जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : बिना मैच खेले ही धोनी की CSK ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
पाक बल्लेबाज के इस बयान के वायरल होने के बाद इफ्तिखार ने खुद सामने आकर इसका खंडन किया. इफ्तिखार ने ट्वीट करते हुए लिखा 'मुझे इस बयान के बारे में पता चला जो मैंने कभी नहीं दिया था. दरअसल, कोई भी प्रोफेशनल क्रिकेटर इस तरह का बयान नहीं देगा. कृपया फेंक न्यूज फैलाना करना बंद करें और नफरत फैलाने के लिए इस व्यक्ति की रिपोर्ट करें. एक्स और एलन मस्क कृपया इस अकाउंट को बैन करें क्योंकि लोग ब्लू टिक का दुरुपयोग कर रहे हैं.' इफ्तिखार के इस पोस्ट के बाद ब्लू टिक यूजर ने तुरंत पोस्ट को डिलीट कर दिया.
I’ve been made aware of this statement which I’ve never made. In fact, no professional cricketer will make such a statement. Please stop circulating false news & report this individual for spreading hate.@X @elonmusk please ban this account as people are misusing the blue tick. https://t.co/dmgDEfM9jp pic.twitter.com/fExqNRa9Zk
— Iftikhar Ahmad (@IftiMania) August 16, 2023
एशिया कप में होगी भारत-पाक की भिड़ंत
एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होगा. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम 2 सितंबर को आमने-सामने होगी. इस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट में सुपर-4 और फिर फाइनल में भी भिड़ंत देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ उतरते ही इतिहास रच देंगे जसप्रीत बुमराह, बनेंगे पहले भारतीय